Delhi Crime: हरी नगर पुलिस ने गुरुद्वारा के पास स्कूटी चोरी करने के आरोप में एक बुजुर्ग ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी की पांच स्कूटी और दो मास्टर चाबी बरामद की गईं. इसकी पहचान चंद्र विहार निवासी कुलजीत सिंह (61) के रूप में हुई.
चोरी के पांच केस सुलझाने का दावा
पुलिस के मुताबिक 61 वर्ष आरोपी अभी तिहाड़ जेल से छूटकर आया था और आते ही वाहन चोरी करने लगा. पूछताछ में पता चला कि वह दिल्ली के जेल रोड स्थित फतेहनगर गुरुद्वारा के पास खड़ी स्कूटी को ले जाता था. कमलजीत के पकड़े जाने से हरी नगर, राजौरी गार्डन, तिलक नगर और निहाल विहार के पांच मामलों का खुलासा हुआ है.
पढ़ें: नशीली चाय पिलाकर 100 से ज्यादा महिलाओं का रेप करने वाले जलेबी बाबा की जेल में मौत
पुलिस ने चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा
पश्चिमी जिला के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि हरी नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली के फतेहनगर गुरुद्वारा के पास स्कूटी चोरी हो रही हैं. जब इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक की गई तो उसमें एक बुजुर्ग स्कूटी ले जाते दिखा. इसके बाद सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरुद्वारा के पास अपना जाल बिछाया. रात करीब 1:30 जब कमलजीत स्कूटी चोरी करके जाने लगा तो पुलिस ने इसे रंगे हाथ धर दबोचा। पुलिस ने इसकी निशानदेही पर चोरी की स्कूटी और मास्टर चाबी भी बरामद कीं.
इनपुट : राजेश कुमार शर्मा