Delhi News: आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी के तमाम नेता झुग्गियों में प्रवास करने का ढोंग कर रहे थे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा झुग्गियों में बच्चों के साथ कैरम खेलने का नाटक कर रहे थे, दिखावा कर रहे थे और अब प्रधानमंत्री द्वारा किए गए वादे को उन्हीं की पार्टी की राज्य सरकार धूमिल कर रही है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 31 मई को दिल्ली सरकार के कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा ने कार्यक्रम रखा था. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने साफ तौर पर कहा था कि दिल्ली में एक भी झुग्गी टूटने नहीं दी जाएगी, लेकिन अगले ही दिन बारापुला के समीप स्थित मद्रासी कैंप में लगभग 800 झुग्गियों को ध्वस्त कर दिया गया.
दिल्ली-मथुरा हाइवे पर पिकअप ने होमगार्ड को मारी टक्कर, 1 KM तक घसीटा, सामने आया CCTV
सौरभ भारद्वाज ने याद दिलाया कि यह मद्रासी कैंप वही झुग्गियां हैं, जहां पर बीजेपी के विधानसभा प्रत्याशी ने चुनाव के समय कार्ड बांटे थे और सभी झुग्गी वालों को आश्वासन दिया था कि बीजेपी की सरकार आने पर जहां झुग्गी वहीं मकान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इन गरीब झुग्गी वालों से चुनाव से पहले पक्का मकान देने का वादा किया था और अब जब दिल्ली में भाजपा की सरकार बन गई है, तो इन झुग्गी वालों को मकान देने के बजाय बुलडोजर चलाकर इन गरीब लोगों को बेघर किया जा रहा है. गरीब लोग जो बड़ी ही मुश्किल से मेहनत मजदूरी करके अपना घर चला पाते हैं, भारतीय जनता पार्टी ने इनको भी नहीं बख्शा और उनके साथ भी धोखा किया.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा का कोई नेता झुग्गियों में जागरण का आयोजन कर रहा था तो कोई गरीबों के साथ खाना खाने का दिखावा कर रहा था. इन सभी ड्रामों की खबर बड़े-बड़े अखबारों में छपी. अब दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई है तो बीजेपी इन लोगों को झुग्गी के बदले मकान देने का वादा पूरा करने के बजाय उन्हें उजाड़ने में लगी है. उन्होंने कहा की पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि जिस पार्टी की सरकार राज्य और केंद्र दोनों में है और प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए वादे को उन्हीं की पार्टी की राज्य सरकार धूमिल कर रही है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा यह कोई एक मामला नहीं है, दिल्ली में जगह-जगह पर झुग्गियों को उजाड़ने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा किया जा रहा है. आज वजीरपुर इलाके में दर्जनों बुलडोजरों की सहायता से झुग्गियों को तोड़ने का काम किया गया.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!