trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02706781
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Orbital Train: NCR में होगी ऑर्बिटल ट्रेन की शुरुआत, गाजियाबाद समेत हरियाणा के इन जिलों के लोगों को होगा फायदा

Orbital Train Line: दिल्ली एनसीआर में ऑर्बिटल ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (KGP)एक्सप्रेसवे के साथ ऑर्बिटल ट्रेन चलाने की परियोजना पर कार्य शुरू हो गया है. यह ट्रेन हरियाणा के  कई जिलों के लोगों को फायदा पहुंचाएगी.

Advertisement
Orbital rail
Orbital rail
Akanchha Singh|Updated: Apr 05, 2025, 05:29 PM IST
Share

Delhi News: कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (KGP)एक्सप्रेसवे के साथ ऑर्बिटल ट्रेन चलाने की परियोजना पर कार्य शुरू हो गया है. यह ट्रेन हरियाणा के सोनीपत से गाजियाबाद होते हुए पलवल तक जाएगी. इसके लिए हरियाणा सरकार ने फिजिबिल्टी सर्वे रिपोर्ट यूपी सरकार को सौंप दी है. यह जानकारी  शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने दी. इस बैठक में लोक निर्माण  विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता भी उपस्थित थे. 

जोड़े जाएंगे ये रास्ते 
बता दें कि 2005 में दिल्ली-एनसीआर में कुंडली-मानेसर-पलवल रिंग रोड की तर्ज पर रिंग रेलवे लाइन बनाने की योजना बनाई गई थी, जबकि इसे मंजूरी वर्ष 2010 में मिली. साथ ही इसके निर्माण का काम हरियाणा रेल अवसंरचना विकास निगम  को दिया गया. वहीं kmp एक्सप्रेसवे के साथ तो काम शुरू कर दिया गया था, लेकिन KGP एक्सप्रेसवे पर काम धीरे-धीरे हो रहा था. अब इस पर भी काम शुरू कर दिया गया है. इस रूट की फीजिबिल्टी रिपोर्ट बनाने की जिम्मेदारी HRIDC को दिया गया है. इस योजना के अनुसार, बागपत, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के मार्ग क ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के जरिये जोड़ा जाएगा. वहीं इस पर अब यूपी क कागजी कार्रवाई करनी है. 

इन रास्तों से होकर गुजरेगी ट्रेन
ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर को हरियाणा के पलवल से हरसाना कलां तक रेल लाइन बिछाई जाएगी. हरसाना कलां दिल्ली से अंबाला के रूट पर स्थित है. इतना ही नहीं यह रेल लाइन दिल्ली-रेवाड़ी लाइन पर स्थित पाटली स्टेशन, सुल्तानपुर स्टेशन और दिल्ली-रोहतक लाइन पर असौधा स्टेशन  को भी जोड़ेगी. वहीं इस परियाजना में निजी निवेश भी शामिल किया गया है, जिसकी अनुमानित लागत 5,617 करोड़ रुपये तक है. ऑर्बिटल ट्रेन इन लोगों की समस्या का समाधान करेगी जो रोजाना विभिन्न इलाकों से काम के आते जाते हैं. यह सफर करने वाले लोगों को एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराएगी. यह ट्रेन माल परिवहन के लिए अहम भूमिका निभाएगी. 

ये भी पढ़ें- दिल्लीवासियों का फ्री में होगा इलाज, आयुष्मान भारत योजना लागू, जानें रजिस्ट्रेशन डेट

अधिकारियों ने कही ये बात 
वहीं मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने जानकारी दी की प्रदेश में  रेल नेटवर्क  को मजबूती प्रदान की जा रही है. इसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि आर्बिटल ट्रेन को इस तरह तैयार किया गया कि यह पलवल होकर गुजरे. ऐसे में गुरुग्राम, सोनीपत, झज्जर, नूंह और पलवल जिलों को  लाभ मिलेगा. इतना ही नहीं इसके चलने से  एनसीआर के बाहरी इलाके में भी रहने वाले लोगों को फायदा होगा. वहीं FMDA में जिला नगर योजनाकार के सलाहकार सुधीर चौहान ने बताया कि ऑबर्टिल रेल कॉरिडोर मास्टर प्लान 2031 का हिस्सा है. इसके चालू होने से फरीदाबाद और पलवल का विकास होगा.

Read More
{}{}