trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02689998
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ोतरी पर हंगामा, अभिभावकों ने रिजल्ट रोकने का लगाया आरोप

Delhi Private School: प्राइवेट स्कूल फिस एवं अन्य चीजों पर चार्ज लगाकर मनमाने तरीके से अभिभावकों से मोटी रकम ऐंठ रही है. सरकार भी कई बार इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात करती है, लेकिन होता कुछ नहीं है.

Advertisement
Delhi Private school
Delhi Private school
Zee Media Bureau|Updated: Mar 22, 2025, 04:28 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली मे अच्छी शिक्षा देने का दावा हर सरकार करती है. वो चाहे AAP की सरकार हो या फिर मौजूदा बीजेपी सरकार. दोनों हीं सरकार सभी को अच्छी शिक्षा मिले इसपर जोर देती आई है, लेकिन प्राइवेट स्कूलों पर इसका कोई असर नहीं है. प्राइवेट स्कूल फिस एवं अन्य चीजों पर चार्ज लगाकर मनमाने तरीके से अभिभावकों से मोटी रकम ऐंठ रही है. आए दिन स्कूलों मे इसके खिलाफ अभिभावक शिकायत करते हैं और धरना प्रदर्शन करते हैं. 

अभिभावक होते हैं फीस बढ़ाने से सबसे ज्यादा परेशान
सरकार भी कई बार इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात करती है, लेकिन होता कुछ नहीं है. इसी कारण प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी करते रहते हैं. सरकार इन स्कूलों मे फिस को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं बनाती है, जिसके कारण ये स्कूल मनमाने तरीके से फिस बढ़ाते रहते हैं. वहीं फिस बढ़ाने से कोई सबस ज्यादा परेशानी होता है तो वो हो हैं  अभिभावक. 

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम पुलिस को गुमराह कर करनाल ले गया बदमाश और फिर चल दी गोली,फायरिंग में घायल

स्कूल प्रशान बढ़ा रहे फीस
ताजा मामला वसंतकुंज स्थित पूर्ण प्रजना स्कूल का है. यहां गेट के बाहर बच्चों के अभिभावक स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. यह नारे बाजी बढ़े फिस को वापस लेने की मांग को लेकर है. अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन अपनी मनमानी करते हुए लगभग 65% तक फिस बढ़ोतरी की है और फिस जमा करने के लिए बच्चों सहित अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं. साथ हीं जो अभिभावक फिस नहीं जमा कर रहे हैं उनके बच्चों का रिजल्ट नहीं दिया जा रहा है.

अभिभावकों का कहना है कि फिस बढ़ोतरी के खिलाफ वे लोग शिक्षा विभाग दिल्ली के शिक्षा मंत्री और सांसद को लिखित शिकायत दिए हैं. शिक्षा विभाग का जबतक एप्रूवल नहीं होता है पुराने फिस लेने का आदेश स्कूल को दिया है, लेकिन स्कूल प्रशासन मानने को तैयार ही नहीं है. अभिभावक स्कूल प्रशासन से पुराने फिस लेकर बच्चों के रिजल्ट देने की गुहार कर रहे हैं, लेकिन स्कूल प्रशासन मानने को तैयार ही नहीं. हमने भी स्कूल प्रशासन से बात करने की कोशिश की, लेकिन स्कूल प्रशासन हमारे कैमरे पर बात करने से मना कर दिया.

Input- Mukesh Singh

Read More
{}{}