Delhi University News: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल (CPC) द्वारा 10 से 21 फरवरी, 2025 तक एक ऑफलाइन प्लेसमेंट और इंटर्नशिप अभियान का आयोजन किया जा रहा है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय के छात्रों को संभावित नियोक्ताओं से मुलाकात का अवसर प्रदान करना है, जिससे उन्हें प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के नए अवसर मिल सकें. इस अभियान में दिल्ली विश्वविद्यालय के नियमित स्नातक, स्नातकोत्तर और PHD छात्रों को भाग लेने का मौका मिलेगा. हालांकि, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) और नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (NCWEB) के छात्र इस भर्ती अभियान में शामिल नहीं हो सकते. यह एक फ्री पंजीकरण अभियान है और किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लिया जाएगा.
यह ऑफलाइन भर्ती अभियान दिल्ली विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू (DSW) कार्यालय, कॉन्फ्रेंस सेंटर, बॉटनी विभाग के पास स्थित गेट नंबर 4 के रूम नंबर 4 और 5 में आयोजित किया जाएगा. छात्रों को 10 से 21 फरवरी, 2025 तक हर दिन इस अभियान में भाग लेने का अवसर मिलेगा. प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए, छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जंबो जेडी (सभी कंपनियों के लिए नौकरी विवरण) देख सकते हैं.
— University of Delhi (@UnivofDelhi) February 6, 2025
ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल इस बार नहीं जीतेंगे चुनाव, फिर से जाएंगे जेल: आर. तमिल सेल्वन
इसके अतिरिक्त, छात्रों को ट्वीट में दिए गए QR कोड को स्कैन कर के भी जानकारी ले सकते हैं. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से दिल्ली विश्वविद्यालय की वेबसाइट - dsw.du.ac.in पर जाकर अपडेट्स देखें. अगर छात्रों को किसी भी तरह का सवाल या समस्या हो, तो वे ईमेल के माध्यम से placement@du.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए छात्रों को अपनी करियर दिशा में नए अवसर मिलेंगे, जिससे उनका भविष्य संवर सकता है.