Delhi traffic News: दिल्ली में लोक निर्माण विभाग और यातायात पुलिस सड़कों को जाम मुक्त करने के लिए यू-टर्न योजना पर साथ काम करने जा रहे हैं, जिससे कम से कम लागत में दिल्ली के चार व्यस्त मार्गों रिंग रोड, नजफगढ़ रोड, एमबी रोड और रोहतक रोड को जाम मुफ्त बनाया जा सकें.
ये सभी ऐसे मार्ग हैं, जहां पर अभी फ्लाईओवर नहीं बनाया जा सकता है. वहीं इन मार्गों पर अधिक लालबत्तियां है. इन सड़कों के सर्वे के बाद से लालबत्तियों को बंद करने का सुझाव दिया गया है. आपको बता दें कि रोहतक रोड़ पर 13 किलोमीटर मार्ग पर 14 लालबत्तियां है, वहीं रिंग रोड पर ढाई किलोमीटर मार्ग में 10 लालबत्तियां है. इन मार्गों को से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. क्योंकि यहां जाम लगने से लोगों का समय बर्बाद होता है, साथ ही ईंधन भी अधिक खर्च होता है और प्रदूषण भी बढ़ता है. वहीं सीआरआरआई, सामाजिक संस्था गुरु हनुमान सोसायटी ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर कुछ महीने पहले ही दिल्ली में चार बड़े मार्गों की एक सर्वे रिपोर्ट तैयार की थी.
यातायात पुलिस के विशेष आयुक्त अजय चौधरी ने 24 अप्रैल को लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता नईमुद्दीन को पत्र लिखा है. इस पत्र में महरौली-बदरपुर रोड, रोहतक रोड और नजफगढ़ रोड को यूटर्न योजना के तहत सिग्नल फ्री करने का निर्देश दिया गया. यातायात पुलिस की मध्य रेंज के उपायुक्त ने 17 अप्रैल को लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर रिंग रोड पर दिल्ली विधानसभा से किंग्सवे कैंप तक की 10 लालबत्तियों को बंद करने का अनुरोध किया है. यह कदम भी यूटर्न योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य यातायात की गति को बढ़ाना है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में तीन दिन होगी बारिश, तूफान और तेज आंधी को लेकर अलर्ट, बदलेगा मौसम
पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता नईमुद्दीन के नेतृत्व में विभाग ने इस योजना पर कार्य करने की रणनीति तैयार करने का निर्णय लिया है. मेंटेनेंस विभाग के तीनों मुख्य अभियंता अपने-अपने क्षेत्रों में इस योजना को लागू करने के लिए तत्पर हैं. पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार इस योजना पर जल्दी ही काम शुरू किया जाएगा. प्रारंभ में, अस्थायी रूप से लालबत्तियों को बंद किया जाएगा और आवश्यकता के अनुसार यू-टर्न खोले जाएंगे. यातायात की स्थिति का आकलन करने के बाद स्थायी रूप से लालबत्तियों को बंद करने का निर्णय लिया जाएगा. सड़क के जिन हिस्सों को सिग्नल फ्री किया जाएगा, उनमें महरौली-गुरुग्राम रोड (एमबी रोड), रोहतक रोड (पीरागढ़ी चौक से टिकरी बार्डर तक), नजफगढ़ रोड (उत्तम नगर चौक से रिंग रोड राजौरी गार्डन तक) और रिंग रोड का दिल्ली विधानसभा से किंग्सवे कैंप तक का हिस्सा शामिल है. इन मार्गों का एक संयुक्त सर्वेक्षण किया गया है और इन्हीं को सिग्नल फ्री करने की योजना बनाई गई है.
जानें किन मार्गों को यू टर्न बनाकर किया जाएगा सिग्नल फ्री
एमबी रोड
रोहतक रोड
रिंग रोड
नजफगढ़ रोड