Delhi Crime News: उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में 10 लाख रुपये की फिरौती के लिए 16 वर्षीय लड़के का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या के सिलसिले में तीन किशोरों को पकड़ लिया गया है. उन्होंने कहा कि कक्षा नौ के छात्र को भलस्वा झील के पास एक सुनसान इलाके में ले जाया गया और वहां उस पर कई बार चाकू से वार किया गया.
अधिकारी ने कहा, लड़के के परिजनों को 10 लाख रुपये की फिरौती के लिए फोन आया था. बाद में उन्हें उसका शव मिला. लड़का रविवार से लापता था और सोमवार को स्थानीय थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. लड़का मुखर्जी नगर में पढ़ता था. अधिकारी ने कहा, जांच के दौरान पता चला कि लड़के को आखिरी बार तीन लड़कों के साथ देखा गया था, जिनमें से दो की उम्र 16 और 17 साल थी. वे झारोदा पुश्ता रोड पर मोटरसाइकिल पर थे. इलाके में लगे सीसीटीवी की फुटेज से इस बात की पुष्टि हुई.
पुलिस ने तीनों लड़कों को पकड़ लिया और आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने 10 लाख रुपये की फिरौती के लिए लड़के का अपहरण किया था. आरोपियों ने बताया कि रविवार को वे लड़के को मोटरसाइकिल पर अपने साथ घुमाने ले गए थे. अधिकारियों के अनुसार, आरोपी उसे भलस्वा झील के पास जंगल में ले गए और उस पर चाकू से हमला किया और उसे मृत अवस्था में छोड़कर फरार हो गए. अगले दिन उन्होंने लड़के के पिता (जो पेशे से चालक हैं) को उसी का सिम उपयोग करके फोन किया और 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी.
अधिकारी ने कहा, पकड़े गए नाबालिगों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने लड़के का शव बरामद कर लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों ने लड़के के शव के टुकड़े करने की भी कोशिश की थी. मृतक की मां ने बताया कि जिन लड़कों ने कथित तौर पर उसके बेटे की हत्या की है, वे पास में ही रहते थे. उन्होंने कहा, रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे मेरे बेटे के पास एक फोन आया और वह उसके बाद यह कहकर चला गया कि वह 10 मिनट में वापस आ जाएगा. बाद में हमें फोन आया, जिसमें 10 लाख रुपये की मांग की गई.
लड़के के पिता ने कहा, दो लड़के मेरे बेटे को लेने हमारे घर आए और उसके बाद से ही उसकी मां उसे फोन करती रही, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. रविवार रात करीब नौ बजे उसका फोन बंद हो गया. मैंने उसकी तलाश शुरू की और फिर शिकायत दर्ज कराने थाने गया. उन्होंने बताया कि आधी रात के आसपास उन्हें एक फोन आया, जिसमें फिरौती की मांग की गई और कहा गया कि तीन दिन के भीतर फिरौती दी जाए, नहीं तो उनके बेटे की हत्या कर दी जाएगी. उन्होंने कहा, उसे बहुत बेरहमी से मारा गया. उसका गला रेत दिया गया और उस पर कई बार चाकू से वार किया गया. मैं चाहता हूं कि उन्हें भी वही दर्द सहना पड़े जो मेरे बेटे को सहना पड़ा. लड़के के एक रिश्तेदार ने राजधानी में कार्रवाई में सुस्ती और कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए दिल्ली पुलिस को दोषी ठहराया.