trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02720619
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: दिल्ली में बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साउथ कैंपस थाना क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है. 15 अप्रैल को साउथ कैंपस पुलिस थाने को गुप्त सूचना मिली थी कि सत्य निकेतन मार्केट में कुछ बांग्लादेशी नागरिक रह रहे हैं.

Advertisement
Delhi News: दिल्ली में बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
Zee News Desk|Updated: Apr 17, 2025, 03:48 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने साउथ कैंपस थाना क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है. सभी की पहचान रबीउल इस्लाम (38), उसकी पत्नी सीमा (27), बेटा अब्राहम (5), पापिया खातून (36), सादिया सुल्ताना (21), सुहासिनी (1), आर्यन (7) और रिफत आरा मोयना (28) के रूप में हुई है. अब विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) की मदद से सभी के निर्वासन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

कैसे पकड़े गए बांग्लादेशी 
पुलिस के अनुसार, 15 अप्रैल को साउथ कैंपस पुलिस थाने को गुप्त सूचना मिली थी कि सत्य निकेतन मार्केट में कुछ बांग्लादेशी नागरिक रह रहे हैं. इस जानकारी के आधार पर इंस्पेक्टर रविंदर कुमार वर्मा, SHO, साउथ कैंपस के नेतृत्व में और ACP डॉ. गरिमा तिवारी की निगरानी में एक विशेष टीम गठित की गई. इस टीम में एसआई सुंदर योगी, एचसी मनोहर, सीटी धन्ना राम और अन्य शामिल थे. टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सत्य निकेतन मार्केट में छापेमारी की और एक संदिग्ध व्यक्ति, रबीउल इस्लाम, से पूछताछ की. पुलिस ने बताया कि पूछताछ में रबीउल ने बताया कि वह 2012 में त्रिपुरा सीमा के रास्ते अवैध रूप से भारत आया था और अपनी पत्नी सीमा और बेटे अब्राहम के साथ दिल्ली के किशनगढ़ में रह रहा है. उसने यह भी खुलासा किया कि उसके पास फर्जी आधार कार्ड है और कुछ अन्य बांग्लादेशी नागरिक कटवारिया सराय और मोती बाग में रहते हैं. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 7 अन्य बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है. जांच में पाया गया कि सभी भारत में अवैध रूप से रह रहे थे.

ये भी पढ़ें- CBI Raid: सुबह-सुबह घर पर सीबीआई की दस्तक, दुर्गेश पाठक बोले - शायद डराने आए थे

पुलिस कर रही जांच
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रबीउल इस्लाम बांग्लादेश के जेसोर जिले का रहने वाला हैं. 2016 में उसने सीमा से शादी की. वह भारत में हाउसकीपर का काम करता है और 2022 में बांग्लादेश में मानव तस्करी के एक मामले में शामिल था. उसकी पत्नी सीमा हाउसमेड का काम करती है. पापिया खातून को पति ने बांग्लादेश में छोड़ दिया था और वह अपनी बेटियों सादिया और सुहासिनी के साथ भारत में रह रही थी. अन्य पकड़े गए लोग भी विभिन्न कामों में लगे थे. 

पुलिस ने बताया कि यह ऑपरेशन अवैध प्रवासियों पर नजर रखने के लिए बनाई गई विशेष रणनीति का हिस्सा थी. टीम को दिन-रात गश्त करने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए थे. अधिकारियों ने कहा कि पकड़े गए सभी लोगों को निर्वासन केंद्र भेजा गया है और FRRO के माध्यम से वापस भेजने की प्रक्रिया चल रही है. यह कार्रवाई दिल्ली में अवैध प्रवास के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत पुलिस लगातार सघन जांच कर रही है.

Read More
{}{}