Delhi News: पश्चिमी जिला की तिलक नगर तिलक विहार चौकी की पुलिस टीम ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो दिनदहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. फिर फरार हो जाता था. आरोपी की पहचान विक्की उर्फ लोकेश के रूप में हुई है, जो वागाबोंड कनॉट प्लेस, हनुमान मंदिर दिल्ली और जेजे कॉलोनी लोक नायक पुरम दिल्ली का निवासी है. आरोपी पर पहले से 24 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 18 मामले दिन में की गई चोरी के हैं. हाल ही में वह जेल से रिहा हुआ था और रिहाई के बाद फिर से इलाके में चोरी की वारदातें करने लगा था.
आरोपी के पास से मिला ये सामान
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 चोरी की मोटरसाइकिल, दो सोने की अंगूठियां और एक चांदी का सिक्का बरामद किया है. इस गिरफ्तारी से हरीनगर तिलक नगर के दो चोरी के मामलों का भी खुलासा हुआ है. पश्चिमी जिला के DCP विचित्र वीर ने बताया कि तिलक विहार पुलिस टीम गश्त पर थी और गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक सक्रिय अपराधी चोरी की मोटरसाइकिल लेकर जा रहा है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में यमुना क्रूज सेवा जल्द होगी शुरू, पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
ऐसे पकड़ा पुलिस ने आरोपी
सूचना मिलने के बाद, बीट पेट्रोलिंग स्टाफ ने मनोहर नगर गुरुद्वारा से संतगढ़ विहार, दिल्ली की ओर जाने वाली सड़क पर पोजीशन ले ली. जैसे ही एक युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आता दिखाई दिया, पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया. हालांकि आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. जांच में पता चला कि मोटरसाइकिल थाना हरि नगर क्षेत्र से चोरी की गई थी. आरोपी से पूछताछ के दौरान पुलिस को उसकी निशानदेही पर 2 सोने की अंगूठियां और 1 चांदी का सिक्का मिला. इनकी जांच की जा रही है और पुलिस इस मामले में आगे की पूछताछ कर रही है.
Input- RAJESH KUMAR Sharma