trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02677514
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी पिता-पुत्र गिरफ्तार, वोटर कार्ड से हुआ खुलासा

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 2 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है. तलाशी के दौरान पुलिस को बिलाल के पास से भारत का एक मतदाता पहचान पत्र भी मिला, जिसे रद्द कराने के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement
Delhi Police Bangladeshi
Delhi Police Bangladeshi
Akanchha Singh|Updated: Mar 11, 2025, 06:04 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 2 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है. दोनों की पहचान मोहम्मद बिलाल (55) और मोहम्मद फारूख (26) के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में पिता-पुत्र हैं. वे बांग्लादेश के खुलना जिले के मारोलगंज गांव के निवासी हैं और दिल्ली के सदर बाजार स्थित फिल्मिस्तान की नई बस्ती में रह रहे थे. पुलिस के अनुसार, 7 मार्च को मोहम्मद बिलाल को हिरासत में लिया गया था. साथ ही, मोहम्मद फारुख को 10 मार्च को हिरासत में लिया गया.

पुलिस कर ही जांच 
तलाशी के दौरान पुलिस को बिलाल के पास से भारत का एक मतदाता पहचान पत्र भी मिला, जिसे रद्द कराने के लिए भेज दिया गया है. पुलिस जांच कर रही है कि इनके पास से मिले वोटर कार्ड कैसे जारी किया गया था. फिलहाल, पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि वह कब से भारत में रह रहे हैं और उनका उद्देश्य क्या था.इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इस अवैध गतिविधि में और कितने लोग शामिल हैं. सदर बाजार थाना पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

ये भी पढें- Bhiwani News: भिवानी में ट्रेन की चपेट में आया सेल्समैन, मौके पर हुई मौत

कैसे आए भारत? 
DCP (नॉर्थ) राजा बांठिया ने कहा कि हमने 2 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया है. भारत में अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की तरफ से कड़ी कार्रवाई की जाएग रही है. उन्होंने बताया कि बिलाल और फारुख मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाले हैं, जो भारत में अवैध रूप से रह रहे थे. अभी इस बात की जांच चल रही है कि वे भारत में कैसे आए? उन्होंने दस्तावेज कैसे बनवाए? DCP ने कहा कि देश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को चिह्नित किया जा रहा है. 2012 में दोनों पिता-पुत्र को डिपोर्ट किया गया था, लेकिन बिलाल का भारत में किसी मामले में ट्रायल चल रहा था. अभी हम इस मामले की जांच कर रहे हैं कि वे भारत कैसे आए.

Read More
{}{}