trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02705349
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Police: ड्रग्स के खिलाफ ऐतिहासिक कदम, 2622 करोड़ के मादक पदार्थ नष्ट

Delhi Drugs Case: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की मौजूदगी में यह विशेष अभियान करनाल रोड स्थित जैविक अपशिष्ट समाधान प्राइवेट लिमिटेड साइट पर चलाया गया. इस दौरान 529 किलो गांजा, 517 किलो कोकीन, 11 किलो हेरोइन और 542 किलो पोपी स्ट्रॉ समेत बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ नष्ट किए गए.  

Advertisement
Delhi Police: ड्रग्स के खिलाफ ऐतिहासिक कदम, 2622 करोड़ के मादक पदार्थ नष्ट
Delhi Police: ड्रग्स के खिलाफ ऐतिहासिक कदम, 2622 करोड़ के मादक पदार्थ नष्ट
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Apr 04, 2025, 12:09 PM IST
Share

Delhi Drugs Case: दिल्ली पुलिस ने नशे के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान चलाया है. इस ऐतिहासिक 'मेगा ड्रग डिस्ट्रक्शन ड्राइव' के तहत 1,643 किलोग्राम नशीले पदार्थों को नष्ट कर दिया गया, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2,622 करोड़ रुपये आंकी गई है. यह अभियान 'नशा मुक्त भारत' मिशन के तहत चलाया गया और इसे अब तक की सबसे बड़ी ड्रग विनाश कार्रवाई माना जा रहा है. पिछले 20 वर्षों (2004-2024) में जब्त किए गए नशीले पदार्थों को खत्म कर दिया गया है, जिससे अब तक कुल 5,997 करोड़ रुपये मूल्य की मादक दवाएं जलाई जा चुकी हैं.

ऐसे चली ऐतिहासिक कार्रवाई
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की मौजूदगी में यह विशेष ऑपरेशन जैविक अपशिष्ट समाधान प्राइवेट लिमिटेड करनाल रोड स्थित साइट पर किया गया. इस दौरान नष्ट किए गए नशीले पदार्थों में 529 किलो गांजा, 517 किलो कोकीन, 11 किलो हेरोइन और 542 किलो पोपी स्ट्रॉ शामिल थे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह कदम दिल्ली में नशे की तस्करी और मादक पदार्थों के इस्तेमाल को खत्म करने की दिशा में एक अहम मील का पत्थर साबित होगा.

ड्रग्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई
दिल्ली पुलिस ने 2024 में एनडीपीएस एक्ट के तहत 1,789 मामले दर्ज किए और 2,290 तस्करों को गिरफ्तार किया. इसके अलावा ड्रग तस्करों से 4 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई, जबकि 5 करोड़ रुपये की संपत्तियों की जांच अभी भी चल रही है. पुलिस ने दोहराए गए अपराध करने वाले तस्करों के खिलाफ PITNDPS एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है, जिससे यह अभियान और प्रभावी हो सके.

दिल्ली को 2027 तक नशामुक्त बनाने का लक्ष्य
राजधानी को नशामुक्त बनाने के लिए दिल्ली पुलिस ने कई स्तरों पर सख्त कदम उठाए हैं. हाल ही में पुलिस ने 200 स्कूलों, 50 कॉलेजों, 200 दुकानों और 200 पब/बार में छापेमारी की. इसके अलावा ऑटो और टैक्सी चालकों की रैंडम जांच भी की गई. ड्रग्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए शहरभर में कई कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं, ताकि युवाओं को इस लत से बचाया जा सके.

जनता की मदद से होगा मिशन सफल
जनवरी 2025 में लॉन्च किए गए MANAS पोर्टल के जरिए अब कोई भी व्यक्ति 1933 हेल्पलाइन पर गुमनाम रूप से ड्रग तस्करों की सूचना दे सकता है. इसके साथ ही उपराज्यपाल ने नकद इनाम योजना की घोषणा की है, जिससे आम नागरिक भी इस अभियान में योगदान दे सकें. दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नशामुक्त दिल्ली 2027 के लक्ष्य को सफल बनाने में सहयोग करें और यदि कहीं भी नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी होती दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

ये भी पढ़िए-  दिल्ली में पहली बार होगी कृत्रिम बारिश, वायु प्रदूषण कम करने की नई पहल

Read More
{}{}