trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02786001
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: RCB की जीत के बाद वायरल दिल्ली पुलिस की पोस्ट, 18 साल इंतजार किया...

RCB: 3 जून की रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल का अपना पहला खिताब जीता, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने एक मजेदार पोस्ट किया, जो कि खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने आरसीबी की जीत को लेकर युना पीढ़ी को संदेश दिया है.  

Advertisement
Delhi News: RCB की जीत के बाद वायरल दिल्ली पुलिस की पोस्ट, 18 साल इंतजार किया...
Updated: Jun 04, 2025, 09:10 AM IST
Share

Delhi Police: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल मैच में मंगलवार की रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर पहली बार IPL के खिताब पर कब्जा जमा लिया. यह पहली बार था जब आरसीबी ने आईपीएल का खिताब जीता.  

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई RCB की टीम ने पंजाब के सामने 191 रन का लक्ष्य रखा. वहीं जवाब में पंजाब की टीम सिर्फ 184 रन ही बना सकी. वहीं पंजाब की तरफ से शशांक सिंह ने आखिर तक लड़ाई लड़ी. उन्होंने 30 गेंदों पर नाबाद 61 रन की पारी खेली. जोश इंग्लिश ने भी 23 गेंदों पर 39 रनों का योगदान दिया.

बेंगलुरु के गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा. कुणाल पंड्या फाइनल मुकाबले में काफी किफायती साबित हुई. उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, जबाकि भुवनेश्वर कुमार के हाथों भी 2 विकेट लगे. वहीं पंजाब की तरफ से काइल जैमिसन और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट चटकाए.

वायरल हुआ दिल्ली पुलिस का पोस्ट

दिल्लीपुलिस ने इस मौके पर RCB के साथ मिलकर जश्न मनाया और सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि विराट जीत के लिए पेशेंस (धैर्य) जरूरी है. देखो 18 साल इंतजार किया और तुम अभी से कार, बाइक चलाने के लिए जिद करते रहते हो पापा-मम्मी से. इस पोस्ट के माध्यम से दिल्ली पुलिस ने न केवल RCB की जीत का जश्न मनाया, बल्कि युवा पीढ़ी को यह संदेश भी दिया कि उन्हें भी कार और बाइक चलाने के लिए धैर्य रखना चाहिए.

खीतब जीतने वाली आठवीं टीम बनी RCB
RCB की टीम IPL खिताब जीतने वाली टूर्नामेंट की आठवीं टीम बनी है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (5 बार), मुंबई इंडियंस (5 बार), कोलकाता नाइट राइडर्स (3 बार), राजस्थान रॉयल्स (1 बार), डेक्कन चार्जर्स (1 बार), सनराइजर्स हैदराबाद (1 बार) और गुजरात जायंट्स (1 बार) चैंपियन बनी हैं.

Read More
{}{}