trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02533093
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा बहुत खराब श्रेणी के करीब, जानें दिल्ली में कहां कितना है AQI

दिल्ली में बुधवार सुबह प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम हुआ और AQI खराब श्रेणी के करीब पहुंच गई.

Advertisement
Delhi Pollution: दिल्ली की हवा बहुत खराब श्रेणी के करीब, जानें दिल्ली में कहां कितना है AQI
Renu Akarniya|Updated: Nov 27, 2024, 11:28 AM IST
Share

Delhi Air Pollution: दिल्ली में बुधवार सुबह प्रदूषण का स्तर थोड़ा कम हुआ और AQI खराब श्रेणी के करीब पहुंच गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 11 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक ( AQI) 313 दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को सुबह 11 बजे यह 340 था.

राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की मोटी परत छाई रही. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, वायु गुणवत्ता आंकड़ा दर्ज करने वाले 38 निगरानी केंद्रों में से किसी ने भी एक्यूआई का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज नहीं किया. 

राष्ट्रीय राजधानी के 39 निगरानी केंद्रों में से 17 ने वायु गुणवत्ता को गंभीर श्रेणी में दर्ज किया. गंभीर श्रेणी में वर्गीकृत 400 या इससे अधिक एक्यूआई का स्तर स्वस्थ व्यक्तियों और पहले से किसी चिकित्सा समस्या से जूझ रहे व्यक्तियों, दोनों के लिए गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा करता है. इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली का न्यूनतम तापमान, इस मौसम के सामान्य तापमान से 0.2 डिग्री अधिक 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन में आसमान साफ ​​रहने का अनुमान है, जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. 

ये भी पढ़ें: Weather: होने वाली है बारिश और पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें अगले 7 दिन का वेदर अपडेट

आइए जानते हैं कि दिल्ली में आज का AQI: 
अलीपुर- 345
आनंद विहार- 264
बवाना इंडस्ट्रियल एरिया- 305
भलस्वा लैंडफिल- 334
सिविल लाइन- 334
कनॉट प्लेस- 320
दरिया गंज- 306
डिफेंस कॉलोनी- 323
दिल्ली कैंट- 300
ओखला- 300
द्वारका- 310
ग्रेटर कैलाश- 300
हौज खास- 301
हजरत निजामुद्दीन- 327
इंद्रलोक- 336
जंगपुरा-323
करोल बाग- 310
कश्मीरी गेट- 310
मुंडका- 326
वजिरपुर- 336

Read More
{}{}