trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02696730
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: आतिशी से प्रवेश वर्मा ने की बदतमीजी, बोले- ...भाई, BJP नेता के बयान पर भड़की AAP

आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार और विशेष रवि ने दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा कि उन्होंने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी का सदन के अंदर अपमान किया है. दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष आतिशी की लगातार टोका-टाकी प

Advertisement
Delhi News: आतिशी से प्रवेश वर्मा ने की बदतमीजी, बोले- ...भाई, BJP नेता के बयान पर भड़की AAP
Renu Akarniya|Updated: Mar 27, 2025, 07:24 PM IST
Share

Delhi News: आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार और विशेष रवि ने दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा कि उन्होंने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी का सदन के अंदर अपमान किया है.

दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष आतिशी की लगातार टोका-टाकी पर मंत्री प्रवेश वर्मा ने मुस्कुराते हुए कहा, 'कहां से लाए हो भाई'. प्रवेश के इस बयान पर आप विधायकों ने विरोध जताया. बाद में सदन के बाहर भी आप विधायकों ने मंत्री के इस बयान को अमर्यादित करार दिया.

आप के कोंडली विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि सदन के अंदर प्रश्नकाल चल रहा था. इस दौरान मंत्री प्रवेश वर्मा ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी के साथ बदतमीजी से बात की. हमने जब विधानसभा अध्यक्ष से इसका विरोध जताया, तो उन्होंने हमें ही सदन से बाहर निकाल दिया. आज दिल्ली वाले बड़े दुख के साथ देख रहे होंगे कि सदन में महिलाओं से अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति मंत्री बन गया है.

ये भी पढ़ें: Delhi सरकार मनाएगी हिंदू नववर्ष, नवरात्र से अंबेडकर जयंति होगा कार्यक्रम का आयोजन

करोल बाग विधायक विशेष रवि ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष आतिशी के लिए प्रवेश वर्मा ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष, जो कि एक महिला भी हैं, उनके लिए दिल्ली सरकार में मंत्री इस तरह की भाषा कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं कि "कहां से लाए हो भाई". आप विधायक ने कहा, जब हमने प्रवेश वर्मा की भाषा का विरोध किया तो हमें स्पीकर द्वारा सदन से बाहर कर दिया गया.

विशेष रवि ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, मंत्री प्रवेश वर्मा द्वारा सदन में सबके सामने नेता प्रतिपक्ष आतिशी के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया, विरोध करने पर हमें ही सदन से बाहर निकाल दिया गया. अगर सदन में एक महिला के साथ भाजपा के नेताओं का ऐसा बर्ताव हो सकता है, तो आम महिलाएं कैसे अपने-आप को सुरक्षित महसूस कर सकती हैं. 

Read More
{}{}