Delhi School EWS Admission: दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशिष सूद ने बुधवार को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और वंचित समूह (DG) के छात्रों के लिए प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए 42,000 सीटों का पहला कंप्यूटरीकृत ड्रॉ आयोजित किया. सूद ने कहा कि पिछले वर्षों में यह प्रक्रिया पारदर्शिता की कमी से ग्रस्त थी. एडमिशन का रिजल्ट edudel.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
EWS एडमिशन के लिए पहला ड्रॉ निकला
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मार्गदर्शन में, ड्रॉ को माता-पिता और मीडिया की उपस्थिति में आयोजित किया गया. इसके साथ ही पंजीकरण सीमा 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई.
विभिन्न कक्षाओं के लिए सीटें और आवेदन
नर्सरी में 24,933 सीटें उपलब्ध थीं, जिनके लिए 1,00,854 आवेदन प्राप्त हुए. किंडरगार्टन (KG) के लिए 4,682 सीटें थीं, जिनमें 40,488 आवेदन आए. कक्षा 1 के लिए 14,430 सीटें थीं, जिनके लिए 62,598 आवेदक थे.
ये भी पढ़ें:
EWS के लिए स्कूलों की संख्या और डेटा सुरक्षा
सूद ने बताया कि नर्सरी में एडमिशन के लिए प्रवेश स्तर के लिए कुल 3,134 स्कूल थे, जिनमें 1,299 नर्सरी, 622 KG और 1,213 कक्षा 1 के लिए थे. ड्रा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया और सभी डेटा तुरंत सुरक्षित कर लिया गया.
EWS एडमिशन के लिए ड्रॉ में नाम आने के बाद क्या करें
चयनित सभी छात्रों को शाम तक संदेश प्राप्त होगा और उन्हें शिक्षा निदेशालय (DoE) कार्यालय में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. सूद ने कहा कि एक बार जब DoE दस्तावेजो की पुष्टि कर लेगा तो स्कूल किसी भी दस्तावेज से संबंधित मुद्दे के आधार पर प्रवेश से इनकार नहीं कर सकते.