trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02739938
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Faridabad News: शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, NCR के 74 निजी स्कूलों पर होगी FIR, जानें कौन से है स्कूल

Faridabad News: दिल्ली एनसीआर के नीजी स्कूलों पर शिक्षा विभाग ने  बिना मान्यता प्राप्त चल रहे 74 निजी स्कूलों को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बता दें कि पलवल में 3 स्कूल बंद कर दिए हैं.

Advertisement
Faridabad News: शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, NCR के 74 निजी स्कूलों पर होगी FIR, जानें कौन से है स्कूल
Akanchha Singh|Updated: May 02, 2025, 07:16 PM IST
Share

Delhi Private School: जिन अभिभावक के बच्चे NCR के निजी स्कूलों में पढ़ रहे हैं, यह खबर उनके लिए है. शिक्षा विभाग ने फरीदाबाद मंडल में बिना मान्यता प्राप्त चल रहे 74 निजी स्कूलों को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन स्कूलों को अवैध घोषित करते हुए अभिभावकों से अपील की गई है कि वह अपने बच्चों का दाखिला इन संस्थानों में न कराएं. इसके अलावा, FIR दर्ज करने के निर्देश भी शिक्षा निदेशालय की ओर से संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं.

नूंह सबसे ज्यादा प्रभावित
इनमें सबसे अधिक 67 स्कूल नूंह जिले के अलग-अलग ब्लॉकों में पाए गए हैं, जो बिना किसी वैध मान्यता के चल रहे थे. पलवल जिले में हाल ही में 3 ऐसे स्कूलों को बंद कर दिया गया है. वहीं, फरीदाबाद के बल्लभगढ़ खंड में भी लिटिल फीट किंडरगार्टन (घरोड़ा), पार्वती देवी विद्या मंदिर (ऊंचागांव) और सनेकीति कॉन्वेंट स्कूल (सेक्टर-64) जैसे स्कूल बिना वैध मान्यता के संचालित हो रहे हैं.

कानून कार्रवाई के आदेश
तावडू, फिरोजपुर झिरका, नगीना और पुन्हाना जैसे खंडों में कई स्कूल बिना किसी वैध हामी के शिक्षा दे रहे हैं. इन स्कूलों की सूची में राव इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल, हैप्पी चिल्ड्रन तावडू, सन शाइन कलयाका, इकरा पब्लिक स्कूल, और झिरका वैली बीवां शामिल हैं. पुन्हाना ब्लॉक में सबसे लंबी सूची सामने आई है, जिसमें MPS हथनगांव, DPS लुहिंगाकलां, रॉयल जमालगढ़, और वर्ल्ड विजन सिरोली जैसे स्कूलों का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें- LG के निर्देश पर दिल्ली में अवैध रूप से बनाए जा रहे फार्म हाउस पर चला बुलडोजर

FIR की तैयारी
फरीदाबाद और नूंह जिलों के शिक्षा अधिकारियों ने साफ किया है कि बिना मान्यता संचालित हो रहे स्कूलों के खिलाफ जल्द ही FIR दर्ज की जाएगी और इनके संचालन पर पाबंदी लगाई जाएगी. जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने जानकारी दी कि निदेशालय से साफ निर्देश आ चुके हैं और संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं. शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से विशेष अनुरोध किया है कि वे किसी भी स्कूल में दाखिले से पहले उसकी मान्यता की जानकारी अवश्य लें, ताकि बच्चों का भविष्य किसी असुरक्षित संस्थान में न उलझे. साथ ही, यदि किसी स्कूल पर संदेह हो तो उसकी जानकारी प्रशासन को दी जाए.

Read More
{}{}