trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02710338
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Private School Fees: प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ाने के पीछे CM रेखा गुप्ता के करीबी का हाथ, AAP ने पेश किए सबूत

Saurabh Bhardwaj: सौरभ भारद्वाज ने सीएम रेखा गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाया हैं. उन्होंने कहा कि सीएम के करीबी फीस बढ़ाने पक्ष में कोर्ट में केस लड़ते थे, जबकि आम आदमी पार्टी सरकार इसका विरोध करती थी. 

Advertisement
Delhi Private School Fees: प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ाने के पीछे CM रेखा गुप्ता के करीबी का हाथ, AAP ने पेश किए सबूत
Renu Akarniya|Updated: Apr 08, 2025, 06:20 PM IST
Share

Delhi Private School Fees News:  दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों की फीस में बढ़ोतरी को लेकर राजनीति माहौल गरमाया हुआ है. नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सत्ता संभालने के बाद प्राइवेट स्कूलों द्वारा फीस बढ़ाने का मुद्दा चर्चा का विषय बन गया है. इसी बीच आम आदमी पार्टी ने सौरभ भारद्वाज ने इस संदर्भ में सीएम रेखा गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि स्कूलों में फीस बढ़ाने के पीछे सीएम के करीबी भरत अरोड़ा का हाथ है.

स्कूलों में फीस बढ़ाने के पीछे सीएम के करीबी का हाथ 
सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह खुलासा किया कि भरत अरोड़ा एक्शन कमेटी ऑफ प्राइवेट अनएडिड स्कूल के अध्यक्ष हैं और BJP दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और BJP के शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रमुख हैं. उन्होंने दावा किया कि भरत अरोड़ा ने सीएम रेखा गुप्ता के लिए चुनाव प्रचार भी किया है. भारद्वाज ने कहा, पिछले 50 दिनों से भाजपा सरकार गरीबों और मध्यम वर्ग के खिलाफ काम कर रही है.  

भरत अरोड़ा ने किया था सीएम के लिए प्रचार 
आप नेता ने कहा कि 1 अप्रैल से अभिभावक गर्मी में स्कूलों के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार इस पर चुप है. उन्होंने सबूत के तौर पर भरत अरोड़ा के सोशल मीडिया पोस्ट पेश किए, जिसमें अरोड़ा ने भाजपा के पक्ष में प्रचार किया था. भारद्वाज ने यह भी कहा कि भरत अरोड़ा ने अपने घर पर भाजपा का झंडा लगाया हुआ है और मुख्यमंत्री के चुनाव प्रचार में सक्रिय भूमिका निभाई. उन्होंने इसे "कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट" बताया.  

फीस बढ़ाने के पक्ष में लड़ते थे भरत अरोड़ा
सौरभ भारद्वाज ने यह आरोप लगाया कि जैसे ही सरकार बनी, प्राइवेट स्कूलों ने फीस बढ़ा दी. उन्होंने कहा कि पहले जब फीस बढ़ाने का सर्कुलर जारी होने पर भरत अरोड़ा की कमेटी हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में इसके पक्ष में लड़ती थी, जबकि AAP सरकार इसका विरोध करती थी. वहीं अब बीजेपी कह रही है हम इसकी जांच करेंगे. आप नेता ने कहा कि जिन स्कूलों ने आज फीस बढ़ाई, वे सभी इस कमेटी के सदस्य हैं. उन्होंने यह भी कहा कि फीस वृद्धि रोकने के लिए CAG से ऑडिट कराने की बजाय SDM को जिम्मेदारी दी गई है, ताकि स्कूल कोर्ट में इसे चुनौती दे सकें.

ये भी पढ़ें: Delhi News: इस नालायक इंसान ने 10 साल में सब उजाड़ दिया, क्यों भड़के मनजिंदर सिरसा

सरकारी स्कूलों को कमजोर करना  BJP का मकसद 
उन्होंने कहा कि यह मध्यम वर्ग के साथ धोखा है. भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा मंत्री का कहना है कि पहले भी फीस बढ़ी थी, लेकिन केवल 73 स्कूलों का ऑडिट हुआ. यह सच्चाई छिपाने की कोशिश. सौरभ भारद्वाज ने यह भी दावा किया कि भाजपा का मकसद निजी स्कूलों को बढ़ावा देना और सरकारी स्कूलों को कमजोर करना है. उन्होंने कहा कि जो लोग फीस बढ़ाने की वकालत करते थे, वे AAP से दुखी थे. 

बिना जानकारी और तथ्यों के लगा रहे आरोप- BJP
वहीं बीजेपी नेता आरपी सिंह ने रेखा गुप्ता पर  सौरभ भारद्वाज द्वारा लगाए आरोपों को लेकर जमकल हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहली बात तो सौरभ भारद्वाज बताएं कि किस स्कूल की फीस बढ़ाई गई है, एक निराधार बात पर आरोप लगा रहे हैं और वो भी बिना जानकारी और बिना तथ्यों के हैं.

सौरभ भारद्वाज को तो हर चीज पर राजनीति करनी है
उन्होंने कहा कि भरत अरोड़ा को लेकर वो आरोप लगा रहे हैं कि रेखा गुप्ता के करीबी हैं. आरपी सिंह ने अरोड़ा को लेकर कहा कि वह संगठन में भी हो सकते हैं, उनके राजनीतिक संबंध भी हो सकते हैं या वह बीजेपी को पसंद करते हो ऐसा भी हो सकता है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भरत अरोड़ा को क्या पूरी दिल्ली को पता था कि 5 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी आ रही है. दिल्ली के चप्पे-चप्पे में यह खबर थी कि भाजपा सरकार बना रही है. मगर सौरभ भारद्वाज को तो हर चीज पर राजनीति करनी है. 

Read More
{}{}