trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02724309
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: लावारिस कुत्तों को लेकर दिल्ली में जनआंदोलन, 27 अप्रैल को जंतर मंतर पर होगा प्रदर्शन

Delhi News: राजधानी दिल्ली समेत देशभर में सड़कों पर घूम रहे लावारिस कुत्तों की समस्या विकराल बनती जा रही है. लावारिस कुत्तों की इसी समस्याओं को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने आंदोलन छेड़ दिया है. 

Advertisement
Delhi News: लावारिस कुत्तों को लेकर दिल्ली में जनआंदोलन, 27 अप्रैल को जंतर मंतर पर होगा प्रदर्शन
Zee Media Bureau|Updated: Apr 20, 2025, 05:15 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली में लावारिस कुत्तों के मुद्दे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने जनआंदोलन शुरु किया, जिसको लेकर आगामी 27 अप्रैल को जंतर मंतर पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे. जंतर मंतर पर प्रदर्शन से पहले विजय गोयल भारी जन समर्थन जुटा रहे हैं. इसी को लेकर रविवार को विजय गोयल रोहिणी के सेक्टर 3 पहुंचे और इस मुद्दे पर स्थानीय लोगों से बातचीत की.

राजधानी दिल्ली समेत देशभर में सड़कों पर घूम रहे लावारिस कुत्तों की समस्या विकराल बनती जा रही है. लावारिस कुत्तों की इसी समस्याओं को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने आंदोलन छेड़ दिया है. इसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने आगामी 27 अप्रैल को दिल्ली के जंतर मंतर पर बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने का आह्वान किया हैं. इस प्रदर्शन से पहले विजय गोयल अब भारी जनसमर्थन जुटाने की कवायद में जुट गए हैं, ताकि इसे एक जनआंदोलन का रूप दिया जा सके. 

इसको लेकर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में विजय गोयल ने लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. इसी फेहरिस्त में रविवार को विजय गोयल दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 3 पहुंचे. यहां विजय गोयल ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और आवारा कुत्तों के मुद्दे पर लोगों से बात की. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की मौजूदगी भी देखने को मिली. इस दौरान विजय गोयल ने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी, उनसे सुझाव मांगे और आवारा कुत्तों से निपटने के लिए अपने सुझाव भी दिए.

ये भी पढ़ें: Haryana: बल्लभगढ़ में अब लोगों को नहीं होगी पानी की किल्लत, बनेंगे दो ट्यूबवेल

विजय गोयल ने कहा कि आवारा कुत्तों की समस्या एक देशव्यापी मुद्दा है. उन्होंने कहा कि रोहिणी में भी कई लोगों को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है. विजय गोयल ने कहा कि उनकी सबसे पहली मांग है कि सभी 100 फीसदी कुत्तों की नसबंदी की जाए. उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों की इस समस्या के समाधान के लिए MCD से लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार सबको मिलकर काम करने की जरूरत है.

आपको बता दें कि दिल्ली में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ऐसे में इन कुत्तों का आतंक समय समय पर देखने को मिलता है. जब ये आवारा कुत्ते किसी मासूम को अपना शिकार बनाते हैं. इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने अब इसके खिलाफ जनआंदोलन छेड़ दिया है. 

Input: Deepak

Read More
{}{}