Delhi News: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्र हित के मुद्दे को लेकर छात्र अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर बैठ हैं. जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष धनंजय कुमार समेत कुल 9 छात्र रविवार से डिन ऑफ स्टूडेंट ऑफिस के बाहर अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. छात्रों की मांग है कि कैंपस मे छात्रों की सस्ती पढ़ाई तो होती है, लेकिन उनके रहने के लिए व्यापक व्यवस्था नहीं है. यानी हॉस्टल की कमी है.
छात्रों का कहना है कि पिछले साल से कैंपस में नया बराक हॉस्टल बनकर तैयार है, लेकिन प्रशासन इसे छात्रों को अलॉट नहीं कर रहा है. पिछले साल इसी मुद्दे को लेकर जब आंदोलन किया गया था तो जेएनयू प्रशासन के द्वारा चार महीने का समय मांगा गया था. जो बहुत पहले ही खत्म हो चुका है, लेकिन हॉस्टल किसी भी छात्र को अलॉट नहीं किया गया है.
छात्र संघ अध्यक्ष धनंजय कुमार ने जेएनयू प्रशासन से मांग की है कि बराक हॉस्टल को जल्द छात्रों को अलॉट किया जाए. जेएनएसयू सह सचिव पर वार्डन के द्वारा किए गए अभद्र टिप्पणी पर कार्रवाई की जाने की भी मांग की जा रही है. साथ ही जीन छात्रों पर विभागीय जांच चल रही है, उसे वापस लिया जाए.
ये भी पढ़ें: Navratri 2025: दिल्ली में नवरात्र में मीट की दुकान पर बैन, BJP विधायकों ने उठाई मांग
धनंजय कुमार ने आरोप लगाया कि पिछले कई दिनों से छात्र इन मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और जेएनयू प्रशासन से बात करने कि मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन बात तक करने को तैयार नहीं है. थक हारकर मजबूरन छात्रों को भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा है. उन्होंने कहा कि जबतक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी, उनका यह भूख हड़ताल लगातार जारी रहेगा.
Input: Mukesh Singh