Delhi Protest News: पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा की गई कायराना हरकत के बाद देश में जगह-जगह पर प्रदर्शन हो रहा हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के बुराड़ी इलाके के चंदन विहार से भी आक्रोश रैली निकाली गई. जन आक्रोश रैली में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे. पूरे इलाके में तख्ती-बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए मार्च निकल गया. गुस्साए लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ आरपार की लड़ाई को अंजाम देने की बात कही.
पूरे देश में अब आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश साफ दिखाई दे रहा है. बुराड़ी के चंदन विहार से संत नगर तक स्थानीय लोगों ने आक्रोश रैली निकाली. यहां आज जन आक्रोश यात्रा निकाली गई. दरअसल, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जो करना हरकत आतंकवादियों द्वारा की गई और धर्म पूछकर पर्यटकों को मौत के घाट उतारा गया, उससे अब पूरा देश आक्रोशित है. भारत सरकार ने भले ही पाकिस्तान का हुक्का पानी बंद कर दिया हो, लेकिन लोगों का कहना है कि अब आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ आर पार की लड़ाई होनी चाहिए. जिससे भविष्य में कभी भी कोई आतंकी भारत में ऐसी कायराना हरकत को अंजाम न दे सके. जन आक्रोश रैली के साथ-साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला भी भूखा लोगों का कहना था कि उनके अंदर इतना आक्रोश है, इतना गुस्सा है कि अगर उन्हें एक बार भारत सरकार या देश के प्रधानमंत्री आदेश दे दें तो वह खुद पाकिस्तान में घुसकर आतंकवाद का सफाया करने के लिए तैयार है. चाहे इसके लिए उन्हें और उनके परिवार के लोगों को भी बलिदान क्यों ना देना पड़े.
ये भी पढ़ें: विभाजन के अनसुलझे सवाल...पहलगाम हमले में कांग्रेस नेता के बयान पर BJP का पलटवार
आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ यह जन आक्रोश रैली चंदन विहार से शुरू हुई और A2 ब्लॉक होली चौक संत नगर होते हुए बुराड़ी 100 फुटा रोड में संत नगर मार्केट के सामने समापन किया गया. जहां प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जमकर नारेबाजी की और पाकिस्तान के साथ-साथ आतंकवाद का पुतला भी भूखा. इस दौरान लोगों में इस कदर आक्रोश देखने को मिला. हर कोई अब आतंकवाद के खिलाफ आर पार की लड़ाई की मांग कर रहा है लोगों का कहना है कि जो फैसला अब तक लिए गए वह काफी नहीं है. पाकिस्तान को अब सबक सिखाना जरूरी है और लोगों ने यह यकीन भी दिलाया कि भारत के हर फैसले के साथ भारत का हर नागरिक खड़ा है.
फिलहाल जगह-जगह पर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन का दौर जारी है और लोगों को इंतजार है कि भारत सरकार को बड़ा फैसला से आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान को ऐसा सबक मिले कि वह दोबारा इस तरीके की नापाक साजिश करने की सोच भी अपने जहन में ना ला सके.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 5000 पाकिस्तानी नागरिकों की हुई पहचान, सांसद बोले- कल्पना से बाहर होगी सजा
Input: Nasim Ahmad