Delhi News: बुराड़ी विधानसभा के जगतपुर गांव की बिजली विभाग द्वारा गुरुवार दोपहर से बिजली कट कर दी गई है. जिसके चलते गांव के लोगों ने बाहरी दिल्ली रिंग रोड जाम कर दिया. लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी की. वहीं जाम लगने से ट्रैफिक में खड़ें लोगों के परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,
कश्मीरी गेट से मधुबन चौक तक लंबा जाम
बता दें कि लोगों के विरोध प्रदर्शन से वजीराबाद संगम विहार के पास रिंग रोड जाम करने की वजह से कश्मीरी गेट से मुकदमा चौक होते हुए मधुबन चौक तक कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है. जिसकी वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रैफिक जाम खुलवाने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है.
जगतपुर गांव में दोपहर से बिजली कट
जगतपुर ग्रामवासी बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना कि दोपहर 12:00 बजे से बिजली कट होने की वजह से गांव के लोग परेशान हो रहे थे. वहीं बिजली विभाग के अधिकारी इसको लेकर सुद्ध नहीं ले रहे थे. जिस कारण गुस्साए लोगों ने रिंग रोड जाम कर दिया. लोगों का कहना है कि जब-तक गांव की लाइट नहीं आएगी, तब-तक रिंग रोड जाम रहेगा.
ये भी पढ़ें: किसानों की 12 प्रमुख मांगों को लेकर बड़ा आंदोलन, कल करेंगे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
DUSU अध्यक्ष रौनक खत्री कल करेंगे पीसी
वजीराबाद संगम विहार के पास भारी रिंग रोड जाम के बाद DUSU अध्यक्ष रौनक खत्री ने कल दोपहर 1 बजे बिजली विभाग का काला सच और भ्रष्टाचार उजागर करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी है. जिसकी जानकारी उन्होंने X पर ट्वीट कर शेयर की.
Input: नसीम अहमद