Delhi Crime News: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-8 में एक दुखद घटना घटी है, जहां 26 वर्षीय महिला डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली. यह घटना रविवार को हुई, जब महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. पुलिस को इस घटना की जानकारी तब मिली जब पड़ोसियों ने कंट्रोल रूम को फोन किया.
डॉक्टर की आत्महत्या का कारण नहीं पता
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को सुरक्षित किया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में भेजा. उत्तरी रोहिणी थाना के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि महिला डॉक्टर शादीशुदा थी, लेकिन वह अकेले रहती थी. इस मामले में किसी सुसाइड नोट का पता नहीं चला है, जिससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
मोबाइल फोन को जांच
पुलिस ने महिला के मोबाइल फोन को जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया है. पीड़ित परिवार का बयान सोमवार को एसडीएम के समक्ष दर्ज कराया जाएगा. पुलिस का कहना है कि वे महिला के परिजनों और जानकारों से संपर्क कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने यह कदम क्यों उठाया.
सूत्रों के अनुसार, महिला अपने पति और ससुराल वालों से अलग रह रही थी. हालांकि, इस बारे में पुलिस की ओर से कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है. पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: Chandi Chowk से खरीदा लहंगा ही पहनेगी दुल्हन, पानीपत में बिना शादी किए लौटा दूल्हा