trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02144319
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Crime: प्रेमिका के घर पहुंचकर खुद पर छिड़का पेट्रोल और लगाई आग, CCTV से हुआ केस का खुलासा

Delhi Crime News: संगम विहार के रहने वाले नुमान अग्नि हत्याकांड मामले में एक और नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकत है कि प्रेमी ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगई और फिर प्रेमिका के घर पहुंचा. पहले ऐसा मामले सामने आया था कि प्रेमिका ने नुमान को आग के हवाले किया था. 

Advertisement
Delhi Crime: प्रेमिका के घर पहुंचकर खुद पर छिड़का पेट्रोल और लगाई आग, CCTV से हुआ केस का खुलासा
Zee Media Bureau|Updated: Mar 06, 2024, 11:54 PM IST
Share

Delhi Crime News: उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद थाने के संगम विहार के रहने वाले नुमान अग्नि हत्याकांड मामले में एक और नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमे नुमान ने अपनी स्कूटी से पेट्रोल निकाल कर अपने ऊपर डाल लिया और उसके बाद वह अपने प्रेमिका के घर पहुंचा था. आपको बता दें 3 जनवरी को संगम विहार में प्रेमिका के घर में प्रेमी नुमान के शरीर में आग लगने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें तमाम तथ्य यह सिद्ध कर रहे थे कि नुमान की प्रेमिका ने ही प्रेमिका के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाई है.  मगर अब यह धुंधली तस्वीरें अब तमाम मामले को साफ ही चुकी है. कहीं ना कहीं अब दिल्ली पुलिस की तरफ से की गई FIR को लेकर कैंसिलेशन की रिक्वेस्ट कोर्ट में डालने की प्रक्रिया पर काम किया जाएगा.

Delhi News: लड़की ने इंस्टाग्राम मैसेज से बुलाया घर फिर प्रेमी पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, युवक की मौत

 

आपको बता दें उत्तरी जिले के DCP मनोज कुमार मीणा ने बताया कि शुरुआती दौर में यह एक मर्डर मिस्ट्री लग रही थी. मगर इसका एक सीसीटीवी फुटेज और सामने आया है. जिसमें खुद नुमान अपनी स्कूटी से पेट्रोल निकालकर अपने ऊपर डालकर, प्रेमिका के घर पर गया. अपने शरीर पर खुद आग लगाकर प्रेमिका को अपने साथ जान से मारने की कोशिश कर रहा था. गनीमत रही की प्रेमिका ने अपने रूम का दरवाजा बंद कर दिया और नुमान के शरीर में जब आग से बेचैनी हुई तो वह खुद को बचाने के लिए गलियों मे भागने लगा. हालांकि इस बीच नुमान ने मरने से पहले एक स्टेटमेंट भी दिया था. जिसमें उसने आरोप लगाया था कि उसकी प्रेमिका ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी है, लेकिन दिल्ली पुलिस की तरफ से शुरुआवती दौर में इस बयान को विरोधभाषी घोषित किया गया था.

ये भी पढ़ें: ब्रेकअप से दुखी युवती फ्यूचर जानने गई थी, खतरे में पड़ा टैरो कार्ड रीडर का भविष्य

फिलहाल जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है उसके आधार पर अब भी इस में मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है. वहीं जो इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रेमिका ने प्रेमी नुमान को अपने घर बुलाने का मैसेज भेजा गया था, वह इंस्टाग्राम आईडी भी फर्जी पाई गई है. दिल्ली पुलिस की तरफ से मृतक नुमान और प्रेमिका का मोबाइल जप्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. जिसकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है, लेकिन एक बार फिर यह सिद्ध हो चुका है कि जो आंखों का देखा होता वह भी झूठा सिद्ध हो जाता है. ठीक नुमान अग्निकांड मामले में भी यही हुआ जो सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. उस फुटेज ने इस मर्डर मिस्ट्री की कहानी ही पलट कर रख दी गई है. वजीराबाद थानां पुलिस अभी भी इस मामले की जांच गंभीरता से कर रहा है.

Input: नसीम अहमद

Read More
{}{}