Delhi News: राजधानी में साइबर क्राइम के मामले दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला सरिता विहार थाना इलाके के सरिता विहार पॉकेट वन का है, जहां BJP के पदाधिकारी के साथ साइबर क्राइम के तहत ₹25000 उनके अकाउंट से उड़ा लिए गए. ये पूरा मामला 25 फरवरी का है. हालांकि इसकी सूचना उन्होंने अपने नजदीकी थाना सरिता विहार में दे दी है. यहा से उन्हें बदरपुर साइबर क्राइम थाने भेजा गया, जहां उनका मामला दर्ज किया गया और अब इस पर पूरी कार्रवाई की जा रही है.
ऐसे ठगों ने की ठगी
सरिता विहार पॉकेट वन निवासी एस राहुल कि उनके साथ साइबर ठगी की गई है. इस ठगी में उनके अकाउंट से ₹25000 साइबर ठगों ने निकाल लिया. एस राहुल BJP के पदाधिकारी है और प्रदेश कार्यालय में कई पदों पर कार्यरत हैं. 25 फरवरी कि शाम उनके पास एक जल बोर्ड के तरफ से मैसेज आया, जिसमें उनके पानी के कनेक्शन काटने की बात की जाती है. मौसेज में लिखा था कि आप अपना पूरा भुगतान करें वरना पानी के कनेक्शन काट दी जाएगी. इसके बाद उन्हें ऐप इंस्टॉल करने के लिए कहा जाता है और उसे ऐप को इंस्टॉल करने के बाद उनका मोबाइल नंबर OTP के साथ एक्टिवेट किया जाता है. इसके बाद वह OTP दे देते हैं. फिर उनके मोबाइल में किसी भी प्रकार का कोई मैसेज नहीं आता और कुछ देर बाद ही उनके अकाउंट से ₹25000 कटने का मैसेज आता है.
ये भी पढ़ें- DU में नॉन-टीचिंग पदों पर सरकारी नौकरी का मौका, ऐसे करें आवेदन
इससे बचने के लिए चलते हैं एडवर्टाइजमेंट
इसके बाद वह तुरंत ही इसकी जानकारी के लिए जल बोर्ड कॉल करते हैं, लेकिन वहां कहा जाता है कि उन्हें किसी भी प्रकार का मैसेज वहां से नहीं भेजा गया है. तब उन्हें पता चलता है कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हो गया है. इतने होने के बाद वह इसकी सूचना अपने नजदीकी थाना को देते हैं, जहां से उन्हें कहा जाता है कि आप बदरपुर के साइबर थाने चले जाइए. वहां आपकी कंप्लेंट ली जाएगी. हालांकि अब कंप्लेंट ले ली गई है और इस कंप्लेंट के आधार पर fIR दर्ज कर ली गई है. साथ ही उन्हें आश्वासन दिया गया है कि कोशिश करेंगे कि उनका पैसा वापस आ जाए, लेकिन कितना समय लगेगा इसकी कोई जानकारी नहीं.
हालांकि वह पुलिस के कार्रवाई से संतुष्ट हैं. वहीं इस दौरान पीड़ित ने बताया कि सरकार इस तरह के ठगी से बचने के लिए कई प्रकार का एडवर्टाइजमेंट भी चलता है, लेकिन साइबर क्राइम करने वाले लोग इतने फ्रॉड तरीके अपनाते हैं कि उनके झांसा में रोजाना कई लोग आ जाते हैं और अपने पैसे गंवा लेते हैं.
Input- HARI KISHOR SAH