Delhi Seelampura Murdercase: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू सीलमपुर में गुरुवार शाम को कुणाल नाम के 17 वर्षीय लड़के की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. हत्या के मामले में परिजनों का विरोध आक्रोश अभी भी शांत नहीं हो रहा है. गुस्साए स्थानीय निवासी, परिवार, हिंदू संगठन के लोगों ने शनिवार को फिर सीलमपुर जीटी रोड को जाम कर दिया है. पुलिस के अनुसार, कथित तौर पर 'लेडी डॉन' के नाम से मशहूर जिकरा नाम की एक स्थानीय महिला को 2 दिन पुलिस कस्टडी में भेजा गया है. हत्या के सिलसिले में उससे पूछताछ की जा रही है.
वहीं पुलिस की हिरासत में जिकरा से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. जिकरा नाबालिग लड़कों की फौज तैयार कर रही थी. पुलिस का कहना है कि कुणाल मर्डर केस में भी नाबालिगों की भूमिका जांच की जा रही है. जिकरा की नाबालिग गैंग में 8 से 10 लड़के है, जिनके जरिये लोगों को धमकाने और वर्चस्व बनाने में लगी थी. पुलिस ने बताया कि लेडी डॉन जिकरा को हथियारों का शोक रहा है. वह हमेशा अपने साथ लड़कों को लेकर निकलती थी. कुणाल पर हमला करने से पहले जिकरा ने अपने नाबालिग लकड़ों से कुणाल से रेकी करवाई. जिकरा ने पुलिस को बताया कि कुणाल जीटीबी अस्पताल से निकल रहा है, जिसके बाद जिकरा अपने नाबालिग लड़कों को लेकर निकली, जिसके बाद साहिल और दिलशाद ने कुणाल की चाकू से गोद कर हत्या कर दी.
कुणाल के परिवार ने आरोप लगाया है कि जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया के लिए बाउंसर के तौर पर काम करने वाली जिकरा, जब कुणाल की हत्या हुई, उस समय घटनास्थल पर मौजूद थी.
ये भी पढ़ें: मुस्तफाबाद हादसे में NDRF ने बचाई कई जानें, 5 गंभीर घायल, 4 की मौत
कुणाल की मां परवीन का कहना है कि जिकरा पिस्तौल लेकर इलाके में घूमती रहती थी. उसके चचेरे भाई साहिल के साथ एक घटना हुई थी, लेकिन मेरा बेटा उसमें शामिल नहीं था. फिर भी उन्होंने उसे मार डाला. उन्होंने उसे कई बार बेरहमी से चाकू घोंपा.
जिकरा कथित तौर पर ड्रग से जुड़े एक मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा जोया की गिरफ्तारी से पहले उसके साथ रह रही थी. जोया के जेल जाने के बाद जिकरा ने अपना गैंग बनाने की बात कही थी.