Delhi News: दिल्ली सरकार एवं दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी और दिल्ली टूरिज्म डिपार्टमेंट के तरफ से भजन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम महरौली के ऐतिहासिक कुतुब मीनार के पास आरकिलॉजिकल पार्क मे आयोजित किया गया था, लेकिन सरकारी कार्यक्रम होने के बावजूद बदइंतजामी देखने को मिली, जहां शॉर्ट सर्किट हो गया. शॉर्ट सर्किट होने से कार्यक्रम में लाइट और साउंड गायब हो गया.
दिल्ली के इस कार्यक्र के शुरुआत में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे कई जगह लाइट कट गइ साउंड सिस्टम भी काम करना बंद कर दिया. इस कार्यक्रम में दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर विनय सक्सेना, दिल्ली सरकार पर्यटन मंत्री सौरभ भारद्वाज, केंद्र सरकार में मंत्री मीनाक्षी लेखी, दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी स्थानीय विधायक, डीडीए और टूरिस्ट विभाग के सभी आला अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम के बदइंतजामी के चलते यहां आए सैकड़ो लोग घंटे कार्यक्रम के सुचारू रूप से शुरू होने का अभी तक इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जंतर-मंतर पर दिल्ली के लोग जलाएंगे पानी के बिल की होली, OTS पर AAP का आंदोलन शुरू