Delhi Latest News: राजधानी दिल्ली में गुरुवार रात हुई बारिश ने नगर निगम और प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी. शहर के कई इलाकों में जलभराव, ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी. आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर सीधा हमला बोला और कहा कि एक ही बारिश ने बीजेपी सरकार के तमाम दावों की सच्चाई सामने रख दी है.
प्रियंका कक्कड़ ने सवाल उठाया कि क्या मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री प्रवेश वर्मा ने नालों की सफाई सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए की थी. उन्होंने कहा कि मानसून से पहले ही मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी दी थी, फिर भी सरकार पूरी तरह से असहाय नजर आई. नालों की सफाई के दावे किए गए, लेकिन सड़कें पानी में डूबी रहीं. गाड़ियां फंसी रहीं और ट्रैफिक कई घंटों तक थमा रहा.
आप प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी की चार इंजन वाली सरकार के सारे इंजन एक बारिश में ही बैठ गए. जनता को जाम और जलभराव की जो बीमारी मुंबई और गुरुग्राम में पहले से थी, अब वह दिल्ली में भी फैल चुकी है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल-3 भी इस अव्यवस्था का शिकार हो गया, जहां भारी बारिश के चलते ढांचे का एक हिस्सा गिर गया. सौभाग्यवश कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. कक्कड़ ने यह आरोप भी लगाया कि बीजेपी सिर्फ कैमरे के सामने काम करती है. प्रचार और अखबारों तक सीमित विकास की सच्चाई सड़कों पर बिखरी पड़ी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली को जलभराव से बचाने का उपाय अरविंद केजरीवाल सरकार ने अपने कार्यकाल में किया था, लेकिन बीजेपी के आने के बाद व्यवस्था एक बार फिर चरमराने लगी है.
गौरतलब है कि दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की वजह से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. स्कूल जाने वाले बच्चों, ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. यह पहला मौका नहीं है जब बारिश में दिल्ली की व्यवस्था पानी में बह गई हो, लेकिन इस बार सत्ताधारी पार्टी पर विपक्ष का हमला कहीं अधिक तीखा और सधा हुआ है.
ये भी पढ़िए- जेल में नहीं बची न्याय की आहट? तिहाड़ जेल में वसूली रैकेट का खुलासा, कोर्ट हुआ सख्त