Delhi News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी लोकनाथ बेहरा ने गुरुवार को पाकिस्तान मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा के अमेरिका से भारत प्रत्यर्पण पर संतोष व्यक्त किया. राणा, जो 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है और अब NIA की हिरासत में है.
कौन हैं पूर्व वरिष्ठ अधिकारी लोकनाथ बेहरा
बेहरा ने मीडिया के सामने कहा कि राणा का भारत आना बहुत जरूरी था. इससे 26/11 हमलों की जांच में नए सुराग मिल सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अब जब राणा NIA की हिरासत में है, तो एजेंसी को आतंकी साजिश के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने की उम्मीद है, जिसमें मामले में शामिल अन्य व्यक्तियों के नाम भी सामने आ सकते हैं. ओडिशा के 1985 बैच के IPS अधिकारी और पूर्व केरल पुलिस महानिदेशक (DGP) बेहरा ने भारत में आतंकवाद विरोधी जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वह सेवानिवृत्त होने के बाद कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किए गए थे.
राणा पर हैं भारत में ये आरोप
बेहरा ने कहा कि राणा कोच्चि में भर्ती संबंधी गतिविधियों में कथित रूप से शामिल था. उन्होंने उम्मीद जताई कि अब राणा के कोच्चि के संबंधों की जांच की जाएगी. यह देखा जाएगा कि उसे स्थानीय समर्थन मिला था या नहीं. तहव्वूर राणा पर भारत में कई गंभीर आरोप हैं, जिनमें आपराधिक साजिश, भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ना, धोखाधड़ी हत्या और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत उल्लंघन शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi News: DU के स्टूडेंट रहे नरेंद्र मान लड़ेंगे तहव्वुर राणा का केस
तहव्वुर राणा पर हैं ये आरोप
NIA ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता को न्याय के कटघरे में लाने के लिए लंबे समय तक मेहनत की है. राणा को भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि के तहत अमेरिका में न्यायिक हिरासत में रखा गया था. भारत और अमेरिका के बीच यह प्रक्रिया एक संयुक्त प्रयास था, जिसमें भारतीय खुफिया एजेंसियों, एनएसजी, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने अमेरिका के संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय किया. राणा पर आरोप है कि उसने डेविड कोलमेन हेडली, लश्कर-ए-तैयबा (LET), हरकत-उल-जिहादी इस्लामी (HUJI) और अन्य पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों के सहयोग से 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों की साजिश रची थी. इन हमलों में 166 लोग मारे गए थे और 238 से अधिक घायल हुए थे. भारत सरकार ने एलईटी और एचयूजीआई को आतंकवादी संगठन के रूप में घोषित किया है