trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02786786
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Monsoon: दिल्ली में मानसून आगमन के लिए कठोर तपस्या, अग्नि के 11 कुंड के बीच बैठे तपस्वी बाबा

Delhi Monsoon: महातपस्वी योगी श्री शंभू नाथ बाबा ने बताया कि न ही उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या है और न ही चिलचिलाती गर्मी से होने वाली बीमारियों की फिक्र है. दिल्ली में जहां प्रचंड गर्मी के कारण लोगों का बुरा हाल हो रहा है. इसलिए मानसून के लिए यह तपस्या कर रहे हैं. 

Advertisement
Delhi Monsoon: दिल्ली में मानसून आगमन के लिए कठोर तपस्या, अग्नि के 11 कुंड के बीच बैठे तपस्वी बाबा
Renu Akarniya|Updated: Jun 04, 2025, 04:44 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली देहात के बख्तावरपुर गढ़ी गांव के तालाब के किनारे बने एक पंच देव मंदिर में स्वयंभू महातपस्वी योगी बाबा शंभू नाथ पसीने छुड़ा देने वाली प्रचंड गर्मी में 11 अग्नि कुंडों के बीच बैठ कर कठोर तपस्या कर रहे हैं. नाथ पंथ सम्प्रदाय से आने वाले महातपस्वी बाबा पिछले 38 दिनों से अग्नि कुंडों से घिरे स्थान के बीच में जन कल्याण हित ये लिए कर रहे हैं. 

अग्नि कुंड के बीच बैठे यह महातपस्वी योगी श्री शंभू नाथ बाबा हर दिन लगभग 3 घंटे तक तपस्या करते हैं. बाबा की तपस्या सवा महीने यानी 41 दिनों तक लगातार चलेगी. इस बीच बाबा हर दिन उपवास रखकर फल एवं पानी के साथ अपना व्रत पूरा करते हैं. तपस्या जारी रहने तक उन्होंने अन्न का त्याग कर रखा है. अग्नि कुंडों के बीच तपस्या करने के कारण उन्होंने बताया कि वह देश में आपसी भाईचारा, सुख-शांति, मॉनसून जल्द लाने और समृद्धि व सभी को सद्बुद्धि के लिए ये सब कर रहे हैं. तपस्या का मकसद लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाना भी है. पिछले 33 वर्षों से बाबा गोरखनाथ के आशीर्वाद से महातपस्वी योगी श्री शंभू नाथ बाबा लगातार इस कठिन तपस्या को करते आ रहे हैं. 

कठोर तपसया कर रहे महातपस्वी योगी श्री शंभू नाथ बाबा ने बताया कि न ही उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या है और न ही चिलचिलाती गर्मी से होने वाली बीमारियों की फिक्र है. दिल्ली में जहां प्रचंड गर्मी के कारण लोगों का बुरा हाल हो रहा है. थोड़ी देर बाहर रहने पर लोगों को डिहाइड्रेशन जैसी समस्या परेशान करने लगती है. ऐसे में बीते 38 दिनों से लगातार खुले आसमान के नीचे अग्नि कुंडों के बीच बाबा का तप करना काफी हैरानी भरा है. महातपस्वी योगी श्री शंभू नाथ बाबा अग्नि ही नही बल्कि मौसम के अनुकूल प्रचंड सर्दी में भी बहती यमुना नदी की जलधारा के बीच खड़े होकर तपस्या करते हैं तो अभी ठंडे पानी की जलधारा के नीचे बैठकर तपसया करते है. 

ये भी पढ़ें: Delhi NCR में यहां है बेस्ट रूफटॉप कैफे, जहां से दिखता है पूरा शहर

सवाल यह है कि बाबा को कुछ क्यों नहीं हो रहा है? क्या बाबा तपस्या में बैठने से पहले शरीर पर जो विभूति लगाते हैं, क्या उसमें आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां मिलाते हैं, या फिर यह कोई चमत्कार है, जिसकी वजह से बाबा कुशलतापूर्वक इस तप को कर पा रहे हैं। परंतु बाबा का ये तप दिल्ली देहात के चर्चा का विषय बना हुआ है।

Input: नसीम अहमद

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}