Delhi News: दिल्ली के आनंद विहार में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तीन मजदूर जिंदा जल गए. यह घटना उस समय हुई जब मजदूरों के एक टेंट में आग लग गई. मृतकों में दो लोग उत्तर प्रदेश के बांदा और एक ओरैया का निवासी था, जो आईजीएल में कैजुअल लेबर के रूप में काम कर रहे थे.
आग लगने से हुई तीन लोगों की मौत
आनंद विहार पुलिस स्टेशन को रात 2:42 बजे मंगलम रोड स्थित झुग्गी में आग लगने की सूचना मिली. यह टेंट रोटरी क्लब ऑफिस और नाले के बगल में डीडीए प्लॉट पर स्थित था, जहां चार आईजीएल कर्मचारी रहते थे. रात करीब 11 बजे, टेंट में 30 वर्षीय जग्गी, 40 वर्षीय श्याम सिंह, 37 वर्षीय कांता प्रसाद और कैलाश सिंह सो गए थे. टेंट में रोशनी के लिए वे डीजल वाली डिबिया का उपयोग करते थे, जिसे कूलर स्टैंड पर रखा जाता था.
ये भी पढ़ें: NCR में गाजियाबाद से लेकर फरीदाबाद तक दबाकर चला बुलडोजर, कई कॉलोनियों में तोड़फोड़
आग लगने के कारण फटा गैस सिलेंडर
नितिन सिंह, जो इस हादसे में जीवित बचे, उन्होंने बताया कि श्याम सिंह ने रात 2 बजे टेंट में आग लगने का देखा. श्याम ने नितिन को जगाया और टेंट का लॉक खोलने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके. नितिन ने टेंट से बाहर निकलने में सफलता पाई, लेकिन श्याम, जग्गी और कांता बाहर नहीं आ सके. आग लगने के कारण एक गैस सिलेंडर भी फट गया, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई. दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
घटना स्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम
क्राइम और एफएसएल टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की. मृतकों के शवों को अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. यह हादसा मजदूरों की सुरक्षा के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है, और इससे संबंधित सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.