Delhi Budget 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को घोषणा की कि तिहाड़ जेल को दिल्ली के बाहरी इलाके में स्थानांतरित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बाबत सर्वेक्षण और परामर्श से संबंधित सेवाओं के लिए वर्ष 2025-26 के बजट में 10 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. तिहाड़ जेल के आवासीय क्षेत्रों के निकट होने के कारण सुरक्षा संबंधी चिंताओं के मद्देनजर इसे (तिहाड़ जेल को) स्थानांतरित करने का फैसला किया गया है. सीएम ने कहा कि युवाओं को सरकार के साथ जोड़कर काम किया जाएगा.
बता दें कि तिहाड़ जेल को साल 1958 स्थापित किया गया था और यह भारत के सबसे बड़ा और उच्च सुरक्षा वाले जेल परिसरों में से एक है. यह 400 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें नौ केंद्रीय कारागार हैं.
इसमें गैंगस्टर्स, राजनेताओं के साथ यहां वीआईपी को भी रखा जाता है. इस जेल को 1,273 कैदियों की क्षमता के साथ शुरू किया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 5,000-6,000 कर दिया गया. वहीं इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट की मानें तो फिलहाल जेल में 13,000 से अधिक कैदी हैं.
दिल्ली के पास तिहाड़ गांव में एक छोटी जेल के रूप में इसकी मूल रूप से शुरुआत हुई थी. इसे दिल्ली के अपराधियों को रखने के लिए बनाया गया था, क्योंकि मौजूदा जेल का बुनियादी ढांचा अपर्याप्त था. फिर 1966 में, पंजाब प्रशासन से दिल्ली सरकार को तिहाड़ स्थानांतरित कर दिया गया और यह राजधानी की मुख्य जेल बना.
ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा में शराब की एक बोतल पर एक फ्री, इस दिन तक ऑफर VALID
बता दें कि सीएम रेखा गुप्ता ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का बजट मंगलवार को पेश किया. इसमें यमुना की सफाई, महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण, बुनियादी ढांचा विकास, जल तथा सपंर्क सहित 10 क्षेत्रों पर जोर देते हुए राष्ट्रीय राजधानी को आत्मनिर्भर बनाने का खाका पेश किया गया है. वित्त मंत्री का भी कार्यभार संभाल रही गुप्ता ने अपने भाजपा नीत सरकार के पहले बजट को 'ऐतिहासिक' करार दते हुए कहा कि 'भ्रष्टाचार और अक्षमता' का दौर अब समाप्त हो गया है. भाजपा ने दिल्ली में 26 वर्ष के बाद बजट प्रस्तुत किया है. इस बजट में सरकार ने तिहाड़ जेल को स्थानांतरित करने का फैसला किया.