Delhi Crime News: दिल्ली के तिलक नगर इलाके से एक मामला सामने आया है, जहां बीती रात एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 40 साल के पिंटू के रूप में हुई है. वह टीसी कैंप, रघुवीर नगर का रहने वाला था. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की पहचान करके उसे हिरासत में ले लिया है, आगे की पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए आरोपी दूध का व्यवसाय करते हैं.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि पिंटू और आरोपियों के बीच में एक दिन पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसमें गुस्से में आकर पिंटू ने उसके छोटे भाई को 2 से 3 थप्पड़ मार दिए थे. बदला लेने के लिए मंगलवार रात को उसने अपने बड़े भाई को बुलाया. जब पिंटू पड़ोस में ही बैठा हुआ था तभी उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. घायल पिंटू को नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को हरी नगर के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल से मामले की सूचना मिली थी.
पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस मामले की पुष्टि करते हुए DCP वेस्ट विचित्र वीर ने बताया कि मंगलवार रात 9:45 बजे के आसपास इस मामले के बारे में राजौरी गार्डन थाना को इनफार्मेशन मिली थी, लेकिन जब छानबीन हुई तो यह मामला तिलक नगर का निकला. पुलिस ने संदिग्धों को पकड़ लिया है और मामले की पूरी छानबीन की जा रही है. मृतक की बॉडी को अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है. गौरतलब है कि एक दिन पहले रघुवीर नगर इलाके में मामूली बात पर 33 साल के कन्हैया नाम के शख्स ने पिंटू की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में आने वाले दिनों में बढ़ेगी गर्मी, लोगों को हो सकती है परेशानी
युवक की बेरहमी से हत्या
वहीं दिल्ली के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में एक युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. मंगलवार सुबह इलाके के एक सुनसान पार्क में स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ एक युवक का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक के सिर और चेहरे पर गहरी चोटों के निशान हैं. आशंका जताई जा रही है कि उसकी पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर ईंट और पत्थरों से हमला किया गया. मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस इलाके में लगे CCTV कैमरों की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.
Input-RAJESH KUMAR Sharma