Delhi Traffic: यदि आप दिल्ली आने का सोच रहे हैं. तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते दिल्ली यातायात पुलिस ने कई महत्वपूर्ण मार्गों पर 13 अगस्त को सुबह 4 बजे से 10 बजे तक यातायात को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है. इस दौरान केवल विशेष लेबल लगे वाहनों को ही इन मार्गों पर आवाजाही की अनुमति होगी.
इन मार्गों पर रहेगा यातायात बंद
यातायात पुलिस ने बताया कि जिन मार्गों पर यातायात बंद रहेगा, उनमें नेताजी सुभाष मार्ग (दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक), लोथियन रोड (जीपीओ से छत्ता रेल तक), एसपी मुखर्जी मार्ग (एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक), चांदनी चौक रोड (फाउंटेन चौक से लाल किला तक), निशादराज मार्ग (रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक), रिंग रोड (राजघाट से आईएसबीटी तक), और आउटर रिंग रोड (आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक) शामिल हैं.
लोकल बसें भी रहेंगी बंद
स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते दिल्ली में 12 अगस्त की रात 12 बजे से 13 अगस्त की सुबह 10 बजे तक कई प्रमुख मार्गों पर डीटीसी सहित सभी लोकल बसों का आवागमन बंद रहेगा. यातायात पुलिस ने जानकारी दी है कि इस दौरान आईएसबीटी कश्मीरी गेट से रिंग रोड-एनएच 21 टी-पॉइंट तक बसों की आवाजाही पर रोक रहेगी.
इसके अतिरिक्त, छत्ता रेल चौक से कश्मीरी गेट, नेताजी सुभाष मार्ग पर छत्ता रेल चौक से दिल्ली गेट, सी हेक्सागन, शेरशाह रोड, डॉ. जाकिर हुसैन रोड, पंडारा रोड, शाहजहां रोड, अकबर रोड, राजपथ, अशोक रोड, केजी मार्ग, कॉपरनिकस मार्ग, तिलक मार्ग, पुराना किला रोड, सिकंदरा रोड, भगवान दास रोड और बहादुरशाह जफर मार्ग पर भी बसों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. दिल्ली की सड़कों पर आवागमन की यह स्थिति स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है, ताकि समारोह के दौरान कोई असुविधा न हो। यात्रीगण अपनी यात्रा को इन प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए योजना बनाएं.
ये भी पढ़ें- JJP ने दिया चुनाव खर्च सीमा बढ़ाने का सुझाव, इन वोटर्स के नाम हटाने की कही बात
ऐसे जाएं पुरानी दिल्ली से रेलवे स्टेशन
यदि आप पश्चिमी या दक्षिणी दिल्ली में रहते हैं और 13 अगस्त को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से आपकी ट्रेन है. तो यातायात प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बनाएं. इस दौरान मदर टेरेसा क्रीसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, रानी झांसी फ्लाईओवर, आजाद मार्किट, मोरी गेट और एसपी मुखर्जी मार्ग होते हुए आप पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं.
यदि आप उत्तरी दिल्ली से आ रहे हैं, तो मोरी गेट और एसपी मुखर्जी मार्ग का उपयोग कर स्टेशन तक पहुंच सकते हैं. वहीं, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली की ओर से आने वाले यात्री पुस्ता रोड, युधिष्ठिर सेतु, मोरी गेट और एसपी मुखर्जी मार्ग से होते हुए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंच सकते हैं. यह मार्ग आपको स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान यातायात प्रतिबंधों से बचने में मदद करेंगे, जिससे आपकी यात्रा बिना किसी परेशानी के पूरी हो सके
Input- Hemang Barua