trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02611785
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Republic Day Rehearsal: दिल्ली में इन मार्गों पर गणतंत्र दिवस परेड के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल

Republic Day: पुलिस के मुताबिक आगामी गणतंत्र दिवस परेड को देखते हुए 22-23 जनवरी को यातायात प्रतिबंध भी रहेंगे. 22 जनवरी को शाम 6 बजे से परेड खत्म होने तक कर्तव्यपथ विजय चौक से इंडिया गेट तक यातायात के लिए बंद रहेगा.

Advertisement
Republic Day Rehearsal: दिल्ली में इन मार्गों पर गणतंत्र दिवस परेड के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल
Deepak Yadav|Updated: Jan 22, 2025, 09:46 AM IST
Share

Republic Day Rehearsal: आगामी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी में 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी. परेड रिहर्सल गुरुवार को सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले तक जाएगी. मार्ग पर परेड के सुचारू संचालन के लिए व्यापक यातायात व्यवस्था और प्रतिबंध होंगे. परेड निम्नलिखित मार्ग से होगी - विजय चौक कर्तव्यपथ-'सी'-हेक्सागन आर/ए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा - तिलक मार्ग बहादुर शाह जफर मार्ग नेताजी सुभाष मार्ग - लाल किला. 

पुलिस के मुताबिक आगामी गणतंत्र दिवस परेड को देखते हुए 22-23 जनवरी को यातायात प्रतिबंध भी रहेंगे. 22 जनवरी को शाम 6 बजे से परेड खत्म होने तक कर्तव्यपथ विजय चौक से इंडिया गेट तक यातायात के लिए बंद रहेगा. परेड को सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए कानून एवं व्यवस्था तथा यातायात के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. इसलिए, सभी प्रकार के वाणिज्यिक वाहनों (हल्के/मध्यम/भारी) को 22 जनवरी की रात 10 बजे से 23 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे तक दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंकेंद्र से गाजियाबाद को 100 करोड़ की सौगात, नगर निगम ने खर्च के लिए बनाई योजना

इसके अतिरिक्त, 'सी'-हेक्सागन-इंडिया गेट 23 जनवरी को सुबह 9:15 बजे से बंद हो जाएगा और तिलक मार्ग, बीएसजेड मार्ग और सुभाष मार्ग पर 1030 बजे से यातायात प्रतिबंधित रहेगा. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाएं और सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक परेड मार्ग से बचें. 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल समारोह के दौरान सभी मेट्रो स्टेशनों पर मेट्रो रेल सेवा यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी. दिल्ली सिटी बस सेवा कई स्थानों पर बंद रहेगी, जिसमें पार्क स्ट्रीट/उद्यान मार्ग, आराम बाग रोड, आर/ए कमला मार्केट, प्रगति मैदान, मोरी गेट, दिल्ली सचिवालय, हनुमान मंदिर, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आईएसबीटी सराय काले खां और तीस हजारी कोर्ट शामिल हैं. 

गाजियाबाद से आने वाली बसों को मोहन नगर से भोपरा चुंगी की ओर वजीराबाद ब्रिज के लिए डायवर्ट किया जाएगा, जबकि धौला कुआं की ओर से आने वाली अंतरराज्यीय बसें धौला कुआं पर समाप्त होंगी. ट्रैफिक डायवर्जन विभिन्न सीमाओं पर लागू किया जाएगा, जिसमें टिकरी, झारोदा, ढांसा, दरौला, झटीकरा, नानाखेड़ी/बदूसरिया और सुरखपुर शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, बहादुरगढ़, हरियाणा में टी-पॉइंट सेक-9, बहादुरगढ़ बाईपास और केएमपी एक्सप्रेसवे के साथ-साथ गुरुग्राम, हरियाणा में लोहट गांव, धरमपुर चौक और बाबूपुर चौक पर डायवर्जन किया जाएगा, जिससे ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों पर भेजा जाएगा. पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवीएस, यूएएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से संचालित एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के पावर्ड एयरक्राफ्ट, क्वाडकॉप्टर या एयरक्राफ्ट से पैरा जंपिंग आदि जैसे उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों की उड़ान 15 फरवरी तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के अधिकार क्षेत्र में प्रतिबंधित है. 

 

Read More
{}{}