trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02513318
Home >>Delhi-NCR-Haryana

दिल्ली वाले जागरूकता अभियानों से बेअसर! मेट्रो स्टेशन के पास 4.46 लाख वाहनों का चालान

Delhi News: जाम से निजात देने के लिए ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाती है, लेकिन इसे लापरवाही कहें या पार्किंग स्पेस की कमी, जिसकी वजह से वाहनों के चालान की संख्या कम होने के बजाय बढ़ गई है.

Advertisement
दिल्ली वाले जागरूकता अभियानों से बेअसर! मेट्रो स्टेशन के पास 4.46 लाख वाहनों का चालान
Vipul Chaturvedi|Updated: Nov 13, 2024, 07:33 PM IST
Share

नई दिल्ली: देश की राजधानी में मेट्रो स्टेशनों के आसपास अवैध पार्किंग, विपरीत दिशा में ड्राइविंग, ई-रिक्शा, ग्रामीण सेवा, ऑटो और अन्य वाहनों की वजह से लोग को लगभग हर रोज ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है. इससे बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस समय-समय पर जागरूकता अभियान भी चलाती है, लेकिन इसका कोई खास फर्क दिखाई नहीं देता. हम ये बात इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि  दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मेट्रो स्टेशन के आसपास अवैध पार्किंग के लिए इस साल 22 अक्टूबर तक 4 लाख से अधिक चालान जारी किए हैं, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है.

9.26 लाख नोटिस जारी किए गए 
सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस साल 22 अक्टूबर तक 4.46 लाख चालान किए गए, जबकि 2023 में यह संख्या 3.61 लाख थी. पुलिस ने 2023 में कुल 4.70 लाख चालान जारी किए थे. इसी तरह पुलिस ने इस साल 9.26 लाख नोटिस जारी किए, जबकि 2023 में 31 दिसंबर तक यह संख्या 10.86 लाख थी. पुलिस के अनुसार चालान ट्रैफिक कर्मियों द्वारा साइट पर जारी किए जाते हैं, जबकि वाहन चालकों को नोटिस Online traffic violation detection कैमरों द्वारा उत्पन्न होते हैं.

अवैध तरीके से खड़े 1.58 लाख वाहन उठाए गए 
पुलिस ने इस साल 22 अक्टूबर तक 1.58 लाख वाहनों को टो किया, जबकि 2023 में 31 दिसंबर तक यह संख्या 1.60 लाख थी. 2024 में यातायात के विपरीत दिशा में गाड़ी चलाने के लिए 94,186 चालान जारी किए गए. ऐसे चालान की संख्या 2023 में 47,828 थी, जो कि 65 प्रतिशत से अधिक है.

समय-समय पर विशेष अभियान 
पुलिस के मुताबिक सभी मेट्रो स्टेशनों के आसपास पर्याप्त ट्रैफिक स्टाफ की तैनाती की गई है. नियमित रूप से अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं. समय-समय पर विपरीत दिशा में गाड़ी चलाने, ई-रिक्शा, ग्रामीण सेवा वाहन, दोपहिया और अन्य वाहनों द्वारा यातायात में रुकावट उत्पन्न करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाए जाते हैं. 

ये भी पढ़ें: गैस पाइपलाइन लीकेज से आग लगने के मामले में अदानी गैस का सुपरवाइजर समेत 4 गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: Haryana: जल्द बनेगा हरियाणा विधानसभा का नया भवन, प्रशासन को पंचकूला में मिलेगी जमीन

Read More
{}{}