trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02681335
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: होली के उल्लास में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी, पुलिस की सख्ती से मिला सबक

Holi 2024: होली के दौरान ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने खास इंतजाम किए. शहर के प्रमुख इलाकों में बैरिकेड लगाए गए, ताकि यातायात ठीक से नियंत्रित रहे और किसी भी तरह की परेशानी न हो.  

Advertisement
Delhi News: होली के उल्लास में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी, पुलिस की सख्ती से मिला सबक
Delhi News: होली के उल्लास में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी, पुलिस की सख्ती से मिला सबक
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Mar 15, 2025, 12:53 PM IST
Share

Delhi News: रंगों का त्योहार होली शुक्रवार (14 मार्च) को देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से ही लोग रंगों में सराबोर होकर सड़कों पर नजर आए. हालांकि इस जश्न के दौरान कई लोगों ने यातायात नियमों की अनदेखी की, जिसके चलते दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की. विशेष रूप से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को सबक सिखाने के लिए सख्त अभियान चलाया गया.

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई दिल्ली पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में बैरिकेडिंग लगाकर जांच अभियान चलाया. द्वारका, विकासपुरी, जनकपुरी और उत्तम नगर सहित कई इलाकों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस ने कार की खिड़कियों पर लगी काली फिल्म हटाने के साथ-साथ संदिग्ध वाहनों की जांच की. इस दौरान कई लोगों को पुलिस से बहस करते हुए भी देखा गया, लेकिन सख्ती के चलते उन्हें नियमों का पालन करना पड़ा. पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए उनके चालान काटे और कुछ मामलों में वाहनों को जब्त भी किया.

यातायात सुचारू रखने के लिए विशेष प्रबंध दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि शहर के प्रमुख इलाकों में बैरिकेडिंग की गई थी, ताकि ट्रैफिक नियंत्रण में रहे और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. पुलिस की विशेष टीमें संवेदनशील स्थानों पर तैनात की गईं, जहां अक्सर शराब पीकर हुड़दंग मचाने की घटनाएं होती हैं. इसके अलावा, लोकल पुलिस को भी चिन्हित स्थानों पर तैनात किया गया था. पुलिस के मुताबिक, यह कदम केवल सुरक्षा के लिए उठाया गया था, ताकि होली का त्योहार सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में मनाया जा सके. दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए थे और समय-समय पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा भी लेते रहे.

होली और रमजान को लेकर विशेष निगरानी इस वर्ष होली और रमजान के जुम्मे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी. किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने जवानों को मिठाई खिलाकर और रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं भी दीं, जिससे सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहा. पुलिस की इस सख्ती के चलते इस बार होली के दौरान किसी भी बड़े हादसे की खबर सामने नहीं आई, जिससे दिल्ली में त्योहार शांति और उल्लास के साथ संपन्न हुआ.

ये भी पढ़िए- 'मैं मंत्री होती और प्रवेश वर्मा CM!'- रेखा गुप्ता के बयान से BJP में हलचल

Read More
{}{}