trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02652445
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमनाई ने जीता पद्मश्री श्याम लाल मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट का महिला खिताब

Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमनाई ने 11वें पद्मश्री श्याम लाल मेमोरियल इन्विटेशनल हॉकी टूर्नामेंट के महिला वर्ग में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेस को 2-1 से हराकर खिताब जीत लिया.

Advertisement
Delhi News: दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमनाई ने जीता पद्मश्री श्याम लाल मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट का महिला खिताब
Akanchha Singh|Updated: Feb 19, 2025, 02:59 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमनाई ने 11वें पद्मश्री श्याम लाल मेमोरियल इन्विटेशनल हॉकी टूर्नामेंट के महिला वर्ग में इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेस को 2-1 से हराकर खिताब जीत लिया. श्याम लाल कॉलेज के मैदान पर आयोजित इस मैच में दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमनाई के लिए दोनों गोल अक्षिता ने किए, जबकि इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट की टीम के लिए सोमवती ने एकमात्र गोल किया. अक्षिता को इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला.

ये पुरस्कार दिए गए
इस टूर्नामेंट में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का पुरस्कार भी दिल्ली यूनिवर्सिटी एलुमनाई की मनिता को मिला. समापन समारोह के मुख्य अतिथि रोहतास नगर के विधायक और BJP नेता जितेंद्र महाजन ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की. इसके अलावा श्याम लाल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. रबि नारायण कर, प्रो. सरिता त्यागी, एचओडी फिजिकल एजुकेशन, डीयू, डॉ. सुशील कुमार, असिस्टेंट डायरेक्टर, डीयूएससी, और डॉ. जमाल अनोनो खान ने खिलाड़ियों को अन्य पुरस्कार प्रदान किए.

ये भी पढ़ें- 7 बजे तक दिल्ली के CM की हो जाएगी घोषणा, BJP बना सकती है 2 डिप्टी सीएम

पुरुष वर्ग जीता खिताब
कॉलेज की स्पोर्ट्स कमेटी के संयोजक वी एस जग्गी ने सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया. जितेंद्र महाजन ने इस अवसर पर कहा कि हमें खुशी है कि हमारी बेटियां इस हॉकी टूर्नामेंट में पूरे उत्साह से खेलीं. इसके लिए कॉलेज को बधाई. इस टूर्नामेंट में मेजबान श्याम लाल कॉलेज ने पुरुष वर्ग का खिताब जीता. इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट की टीम ने पुरुष और महिला दोनों वर्गों के फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया था.

Read More
{}{}