trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02706151
Home >>Delhi-NCR-Haryana

साइंस स्ट्रीम में बनाना चाहते हैं करियर, DU के ये 5 कॉलेज हैं बेस्ट

Delhi Education News: दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने का सपना हर छात्र का होता है, लेकिन कई बार छात्र ये चुनाव नहीं कर पाते हैं कि दिल्ली विश्वविद्यालय का कौन सा कॉलेज है किस स्ट्रीम में अच्छा. आइए जानते हैं साइंस स्ट्रीम के दिल्ली  विश्वविद्यालय का कौन सा कॉलेज है बेस्ट

Advertisement
DU College
DU College
Akanchha Singh|Updated: Apr 04, 2025, 11:20 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली विश्वविद्यालय को देश का सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय माना जाता है. यहां देशभर के स्टूडेंट पढ़ने का सपना देखते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए बच्चे एडमिशन लेते हैं. वहीं जो बच्चे साइंस स्ट्रीम से से हैं और वह दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने का सपना देख रहे तो वह दिल्ली विश्वविद्यालय के इन 5 बड़े कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं. 

1- सेंट स्टीफन कॉलेज: दिल्ली विश्वविद्यालय का सेंट स्टीफन कॉलेज बाकि कॉलेज के मुकाबले बहुत ही अलग है. इस कॉलेज का अपना नियम कानून है. बता दें कि ये कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय इकलौता कॉलेज जहां सुबह के समय हर रोज प्रार्थना की जाती है. इस कॉलेज का मशहूर होने का कारण इसका साइंस डिपार्टमेंट है. ऐसा माना जाता है कि यहां का साइंस डिपार्टमेंट दूसरे कॉलेजों से अलग है.  

2- मीरांडा हाउस कॉलेज: दिल्ली विश्वविद्यालय का मीरांडा हाउस कॉलेज भी साइंस स्ट्रीम के लिए काफी अच्छा है. यह अपने BSC और MSC फैक्लटी के लिए जाना जाता है. इतना ही नहीं इस कॉलेज में साइंस की  अत्यंत उच्च स्तरीय शिक्षा दी जाती है. दिल्ली विश्वविद्यालय  के इस कॉलेज से आप बीएससी इन केमेस्ट्री, बीएससी इन फिजिक्स, बीएससी इन मैथमेटिक्स जैसे कोर्स कर सकते हैं.

3- हिंदू कॉलेज: दिल्ली विश्वविद्यालय हिंदू कॉलेज काफी प्रसिद्ध कॉलेज है. यह कॉलेज बीएससी , एमएससी ऑनर्स कोर्स के लिए जाना जाता है. यहां पर स्टूडेंट को अच्छी और व्यापक शिक्षा दी जाती है, जो बच्चों को अपने क्षेत्र में मास्टरी प्राप्त करने का अवसर देती है. हिंदू कॉलेज से आफ बीएससी इन केमेस्ट्री, बीएससी इन मैथमेटिक्स, बीएससी इन फिजिक्स, बीएससी इन बॉटनी और बीएससी इन जोलॉजी जैसे कोर्स कर सकते हैं.

4- श्री वेंकटेश्वर कॉलेज: दिल्ली विश्वविद्यालय का श्री वेंकटेश्वर कॉलेज अपने शिक्षा के मानकों और बेहतरीन शिक्षण पद्धति के लिए फेमस है. यहां पर साइंस स्ट्रीम के बच्चों के लिए अच्छे विकल्प होते हैं. यहां पर साइंस की पढ़ाई दूसरे कॉलेजों से अच्छी होती है.   

ये भी पढ़ें- दिल्ली के इस इलाके में आएगी मुंबई वाली रौनक, होने वाला है ये बड़ा काम

5- हंसराज कॉलेज: दिल्ली विश्वविद्यालय का हंसराज कॉलेज अपने विज्ञान ऑनर्स कोर्स को लिए लोगों के बीच फेमस है. इस कॉलेज में विज्ञान के क्षेत्र में अच्छी और गहरी नॉलेज दी जाती है. यहां तक की इस कॉलेज से शाहरुख खान, अनुराग कश्यप जैसे सितारे अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं.

Read More
{}{}