trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02717086
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा कैसे होगी पेपरलेस, यह समझने के लिए ओडिशा जाएंगे विजेंद्र गुप्ता

दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता 15 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक तीन दिवसीय अध्ययन दौरे पर ओडिशा जाएंगे. यह दौरा ओडिशा विधानसभा में राष्ट्रीय ई-विधान अनुप्रयोग (NeVA) के सफल कार्यान्वयन से सीखने और उसका मूल्यांकन करने हेतु आयोजित किया गया है.

Advertisement
Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा कैसे होगी पेपरलेस, यह समझने के लिए ओडिशा जाएंगे विजेंद्र गुप्ता
Zee Media Bureau|Updated: Apr 14, 2025, 07:26 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता 15 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक तीन दिवसीय अध्ययन दौरे पर ओडिशा जाएंगे. यह दौरा ओडिशा विधानसभा में राष्ट्रीय ई-विधान अनुप्रयोग (NeVA) के सफल कार्यान्वयन से सीखने और उसका मूल्यांकन करने हेतु आयोजित किया गया है. ओडिशा विधानसभा हाल ही में पूरी तरह से कागजरहित प्रणाली में परिवर्तित हुई है.

इस अध्ययन दौरे में उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, दिल्ली विधानसभा के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं NeVA परियोजना से जुड़े प्रमुख पदाधिकारी भी शामिल होंगे. इस दौरे का उद्देश्य ओडिशा द्वारा अपनाई गई श्रेष्ठ तकनीकी प्रणाली, कार्यप्रणाली और नवाचारों का अध्ययन करना है, जिससे दिल्ली विधानसभा में भी NeVA का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा सके.

पिछले बजट सत्र के दौरान विजेंद्र गुप्ता ने घोषणा की थी कि दिल्ली विधानसभा 100 दिनों के अंदर पेपरलेस हो जाएगी. इस दिशा में पहल करते हुए संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा NeVA परियोजना के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता जारी किए जाने की संभावना है.

अध्यक्ष ने आशा व्यक्त की है कि यह दौरा दिल्ली विधानसभा की डिजिटल परिवर्तन यात्रा को गति देगा और इसे एक आधुनिक, पारदर्शी और प्रौद्योगिकी-सक्षम विधायी निकाय के रूप में स्थापित करेगा.

ये भी पढ़ें: Haryana News: अंबाला की ये शादी बनी चर्चा का विषय, लोग बोले- रब ने बना दी जोड़ी

दिल्ली विधानसभा का यह प्रतिनिधिमंडल भुवनेश्वर की यात्रा पर रवाना होगा. भुवनेश्वर पहुंचने पर प्रतिनिधिमंडल ओडिशा के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट करेगा. 16 अप्रैल को प्रतिनिधिमंडल NeVA समिति के साथ बैठक में भाग लेंगे और ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष से भी भेंट करेंगे.

17 अप्रैल को दौरे का अंतिम दिन होगा, जिसमें समापन बैठकें एवं NeVA कार्यान्वयन से जुड़े हितधारकों के साथ विस्तृत चर्चा की जाएगी. दिल्ली विधानसभा NeVA के त्वरित कार्यान्वयन के माध्यम से अधिक पारदर्शी, तकनीक-सक्षम एवं जनकेन्द्रित विधायी प्रक्रिया को अपनाने की दिशा में अग्रसर है. 

Read More
{}{}