Delhi Water Supply: दिल्ली के कई क्षेत्रों में कई दिनों तक पानी की किल्लत रहने वाली है. कई इलाकों में पानी की दिक्कत होली के दिन भी देखने को मिलेगी. दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, पानी की परेशानी नांगलोई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और अंडरग्राउंड जलाशयों की सफाई के कारण होगी. बता दें कि 10 से 14 मार्च, 16 से 20, 22 से 26 और 28 से 31 मार्च को पानी कम दबाव में आएगा या पूरी तरह से नहीं आएगा. दिल्ली जल बोर्ड की तरफ दारी बयान में कहा गया है कि नांगलोई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई का काम इन तारीखों में किया जाएगा. साथ ही अंडरग्राउंड जलाशयों की भी सफाई की जाएगी.
इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
बता दें कि दिल्ली के इन इलाकों जैसे नांगलोई, मुंडका, कमरुद्दीन नगर, विकास नगर, रणहौला गांव, उत्तम नगर, मटियाला, हस्तसाल के और आसपास की कॉलोनियों में पानी की किल्लात देखने को मिलेगी. इतना ही नहीं नांगलोई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के क्लैरिफायर और अंडरग्राउंड जलाशयों की साफाई के कारण 12 और 13 मार्च तक वसंत कुंज (सेक्टर ए, पाकेट बी और सी) शांति निकेतन, आदर्श अपार्टमेंट, सेंट्रल मार्केट और आसपास के क्षेत्र में पानी की समस्या बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें- Delhi Cruise: दिल्ली में यमुना नदी पर लें सकेंगे क्रूज का मजा, जानें रूट और सुविधाएं
यहां से ले सकते हैं हेल्प
दिल्ली जल बोर्ड ने यह भी कहा है कि राजधानी के द्वारका, मधु विहार, राजा पूरी, महावीर एनक्लेव, सेक्टर-9 के आसपास के इलाकों में भी पानी की समस्या देखने को मिल सकती है. यही कारण है कि दिल्ली जल बोर्ड ने
पानी स्टोर करके रखने की सलाह दी है. किसी भी आपात स्थिति में लोग टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1916 या संबंधित क्षेत्र के जल बोर्ड कार्यालय से भी संपर्क साध सकते हैं.