trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02498368
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Swati Maliwal: 'काले पानी ने खराब की दिवाली', स्वाति मालीवाल का AAP सरकार को अल्टीमेटम

Water Pollution swati Maliwal: आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल ने द्वारका के घरों में गंदे पानी की शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली सीएम आतिशी के घर पर गंदा पानी फेंक दिया. उन्होंने सीएम को 15 दिन में समस्या समाधान की चेतावनी दी है.

Advertisement
Swati Maliwal: 'काले पानी ने खराब की दिवाली', स्वाति मालीवाल का AAP सरकार को अल्टीमेटम
Prince Kumar|Updated: Nov 02, 2024, 11:17 PM IST
Share

Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आज दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के आधिकारिक आवास पर गईं, उनके हाथ में एक बोतल थी जिसमें गंदा पानी भरा था. इस पानी को उन्होंने आतिशी के घर के बाहर फेंकते हुए इसे सीएम के लिए दिवाली गिफ्ट बताया. इस जरिए स्वाति मालीवाल दिल्ली में लगातार हो रही गंदे पानी की सप्लाई पर अपना विरोध प्रदर्शन जताया.  

द्वारका में लोगों को 'काला पानी'
स्वाति मालीवाल ने कहा कि द्वारका क्षेत्र में लोगों के घरों में गंदे पानी की समस्या की शिकायत मिली थी, जिसके बाद उन्होंने एक पूर्व सैनिक के घर से पानी का सैंपल लिया. उन्होंने कहा कि पानी का रंग काला था, जिसे वे आतिशी के घर लेकर आई थीं.

5 दिन की चेतावनी
मालीवाल ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों के भीतर दिल्ली में पानी की समस्या का समाधान नहीं होता है, तो वह गंदे पानी का टैंकर भरकर मुख्यमंत्री आवास में फैलाकर विरोध जताएंगी. उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम आवास में 15 करोड़ की लागत का पानी और सीवर सिस्टम लगवाया गया है, जबकि आम जनता गंदा पानी पीने को मजबूर है.

ये भी पढ़ें: Delhi News: पति ने किया मूड ऑफ तो महिला ने काट दिया गुप्तांग, पुलिस कर रही तलाश

सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो
आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह द्वारका में एक पूर्व सैनिक के घर से पानी का सैंपल लेती नजर आ रही हैं. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, "दिवाली पर सीएम आतिशी ने यहां नल से सीधे कोका-कोला जैसा पानी सप्लाई करवाया है. हजारों परिवारों की दिवाली खराब हो गई है. ये गंदे पानी की बोतल दिवाली गिफ्ट के तौर पर मुख्यमंत्री मैडम को देने जा रही हूं."

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}