Delhi News: उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में नाले का निर्माण कार्य ठीक से न होने के कारण गलियों में जल जमाव हो रहा है. वहीं गलियों में पानी भराने के कारण कई तरह की बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है. इसके चलते पर्यावरण का भी रहा भारी नुकसान हो रहा है. इस नाले को करीब 4 महीने पहले नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर और संबंधित विभाग के अधिकारियों ने नाले में खामियां देखते हुए नाला निर्माण रोक लगा दी थी. फिर 4 महीने बीतने के बाद पहले के ही तर्ज पर नाले का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसकी वजह से स्थानीय लोग चिंतित.
इस कारण स्थानिय लोग परेशान
राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता लगातार मानसून के आने से पहले नालों की वजह से होने वाली जलभराव की समस्या पर संज्ञान ले रही हैं. इसके साथ ही खस्ता हाल और बंद पड़े नालों को लेकर काम कर रही हैं. वजीराबाद का नाला, जिसे MCD और फ्लड विभाग द्वारा बनाया जा रहा है. यह नाला कई कॉलोनी को जोड़ता है या आप यह भी कह सकते हैं कि वजीराबाद की दर्जनों गलियों के पानी निकासी का मुख्य नाला है. कुछ महीने पहले इस नाले में कई प्रकार की खामियां देखे जाने के बाद लोगों ने विरोध किया और पूर्व सरकार AAP के दौरान इस फ्लड विभाग के आधीन आने वाले नाले का निर्माण कार्य रुकवाया गया. वहीं विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता बदल गई और BJP की सरकार आने के बाद फिर से इस नाले का निर्माण कार्य शुरू किया गया, जिसकी वजह से स्थानीय लोग अब होने वाली जलभराव की समस्या से परेशान नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में हिंदू संगठनों ने जाम किया दिल्ली-मेरठ रोड, जमकर की नारेबाजी
प्रशासनिक अधिकारी हैं चुप
वजीराबाद के नाले का निर्माण लोगों के लिए बड़ी समस्या बनता नजर आ रहा है. तमाम गलियों में जलभराव की समस्या इस कदर है कि लोगों ने अपने घरों के बाहर निजी पैसे से मालवा डालकर आने-जाने के लिए रास्ता बनाया है. इस समस्या पर कई बार पत्राचार किए गए हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है. वहीं नगर निगम की डिप्टी कमिश्नर द्वारा इस निर्माणधीन नाले का कार्य रुकवा दिया गया था. नाले की चौड़ाई और गहराई बढ़ाने की बात कही गई थी, लेकिन इस नाले को पहले की तर्ज पर फिर से बनाया जा रहा है. जिस पर तमाम प्रशासनिक अधिकारी आखिर क्यों चुप्पी थामे बैठे हैं. यह बड़ा सवाल प्रशासनिक अधिकारियों पर खड़ा होता हुआ साफ नजर आ रहा है. फिलहाल देखने वाली बात होगी कि इस नाले को आखिरकार कब तक बना कर तैयार किया जाएगा? क्या नाला बनने के बाद वजीराबाद में हो रही गलियों के अंदर जलभराव की समस्या से लोगों को निजात मिल पाएगा या नहीं.
Input- नसीम अहमद