trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02445103
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Weather Update: जान लें 30 सितंबर तक दिल्ली के किस इलाके में कितनी पड़ेगी गर्मी, फूल जाएंगी सांसें

Delhi Mausam: आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक 25 से 28 सितंबर तक हर रोज हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. कुछ हद तक तापमान में गिरावट भी होगी, लेकिन इसके बाद महीने के अंतीम तीन दिनों में एक बार फिर गर्मी सताएगी. 

Advertisement
Delhi Weather Update: जान लें 30 सितंबर तक दिल्ली के किस इलाके में कितनी पड़ेगी गर्मी, फूल जाएंगी सांसें
Vipul Chaturvedi|Updated: Sep 25, 2024, 07:15 AM IST
Share

Delhi Weather Forecast: देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी और नमी ने लोगों का हाल बेहाल हो रखा रखा है, लेकिन इस महीने इससे निजात मिलने की कोई गुंजाइश नजर नहीं आ रही. सोमवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा. हालांकि बुधवार से शनिवार तक हल्की बारिश से आज की तुलना में 4 से 5 डिग्री तक पारा लुढ़केगा, लेकिन 29 और 30 सितंबर को एक बार फिर तापमान में इजाफा होगा. 

आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक 25 से 28 सितंबर तक हर रोज हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. कुछ हद तक तापमान में गिरावट भी होगी, लेकिन इसके बाद महीने के अंतीम तीन दिनों में एक बार फिर गर्मी सताएगी. 

सितंबर के महीने में सोमवार अब तक का सबसे गर्म दिन रहा. इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे एक दिन पहले यह 36 डिग्री सेल्सियस था. पिछले साल सितंबर की बात करें तो 5 तारीख को सबसे ज्यादा टेम्परेचर (40.1 डिग्री) दर्ज किया गया था, जबकि ह्यूमिडिटी लेवल  53% से 93% के बीच रहा था. 

ये भी पढ़ें: Haryana Weather Update: एक बार फिर मानसून देगा दस्तक, जानें हरियाणा में अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून 17 सितंबर की सामान्य तिथि से पहले ही पश्चिमी राजस्थान और कच्छ के कुछ हिस्सों से लौटना शुरू हो गया है, जबकि दिल्ली में मानसून वापसी की सामान्य तिथि 25 सितंबर बताई गई है. मौसम विभाग ने 25 से 28 सितंबर रक् हल्की बारिश की संभावना जताई है. 

लोधी रोड पर ऐसा रहेगा मौसम 
नई दिल्ली स्थित लोधी रोड पर 25 सितंबर को अधिकतम तापमान 36, 26 सितंबर को 34, 27 सितंबर को 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके बाद अगले तीन दिन 32, 35 और 35 डिग्री रह सकता है. वहीं सफदरजंग में बुधवार को 36 डिग्री, गुरुवार को 34, शुक्रवार को पारा गिरकर 31 डिग्री तक पहुंचेगा. इसके बाद 28, 29 और 30 सितंबर को क्रमश: 32, 34 और 35 डिग्री दर्ज हो सकता है.

ये भी पढ़ें:  Kurukshetra Crime: ज्योतिसर पुलिस पर कुछ लड़कों ने किया हमला, चौकी इंचार्ज घायल

सफदरजंग में रही सबसे ज्यादा गर्मी 
इसके अलावा पालम में 25 से 27 सितंबर तक पारा 36 डिग्री, 34 और 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके बाद गर्मी बढ़ेगी और 28 से लेकर 30 सितंबर तक अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जाएगा. बुधवार को पालम में अधिकतम तामपान 34.8 डिग्री, आयानगर में 36. 5, लोधी रोड पर 36.4, नरेला में 34, जबकि सफदरजंग में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

Read More
{}{}