trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02013563
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Weather News: लोगों पर पड़ी ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार, अनफिट वाहनों के परमिट जल्द होंगे रद्द

Delhi Weather News: नोएडा में अनफिट हो चुके वाहनों के परमिट निलंबित होने जा रहे हैं. कई सालों से फिटनेस न कराने वाले वाहनों को चिन्हित किया गय है. 10 हजार से ज्यादा वाहन बिना फिटनेस के शहर में दौड़ रहे हैं. इसलिए सभी वाहनों के परमिट जल्द ही रद्द कर दिए जाएंगे. ये कार्रवाई परिवहन विभाग द्वारा की जाएगी.

Advertisement
Delhi Weather News: लोगों पर पड़ी ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार, अनफिट वाहनों के परमिट जल्द होंगे रद्द
Nikita Chauhan|Updated: Dec 16, 2023, 01:03 PM IST
Share

Delhi Weather News: दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर प्रदूषण के स्तर में पहले के मुकाबले थोड़ी गिरावट. ओवरऑल AQI 345 के आसपास दर्ज किया गया है. ये बेहद खराब श्रेणी में आता है. बीते दिनों के मुकाबले अंको में थोड़ी कमी देखी गई. दिल्ली के अलग-अलग स्टेशन पर प्रदूषण का स्तर देखने को मिला है.

दिल्ली ओवरऑल 345

आनंद विहार 385

लोधी रोड 272

एयरपोर्ट T3 325

ये भी पढ़ेंः Delhi News: जरा संभलकर! टूटी सड़क पर पसरा अंधेरा, हादसों को दें रहा है दावत

अयनगर 298

नोएडा 318

ग्रेटर नोएडा 338

गाजियाबाद 310

गुरुग्राम 286

फरीदाबाद 318

ये भी पढ़ेंः Yamuna Expressway: इस इंटरचेंज से कनेक्टिविटी और होगी सुगम, धन-समय और ट्रैफिस से मिलेगी राहत

दिल्ली में अधिकतम तापमान 25, न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. बीते कल न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया था. बीते कल दिल्ली का तापमान शिमला से भी कम था. आने वाले दिनों में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज

हरियाणा में मौसम के मिजाज के बदलने का दौर लगातार जारी हैं. हिसार की अगर बात करें तो यहां रात के वक्त का तापमान 52 डिग्री दर्ज किया गया हैं, हालांकि कल रात से पहले की रात की बात करें तो देश में सबसे ठंडा मौसम यहीं था. फिलहाल, मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 दिसंबर तक हरियाणा में अच्छी धुंध गहराने की संभावना जताई गई है. बदलते मौसम के मिजाज से फसलों को भी फायदा होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Noida Yamuna Expressway: नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे पर अब नहीं भगा पाएंगे गाड़ी, नहीं माने तो कटेगा चलान

अनफिट हो चुके वाहनों का परमिट निलंबित

हाल ही में खबर सामने आई है कि नोएडा में अनफिट हो चुके वाहनों के परमिट निलंबित होंगे. कई सालों से फिटनेस न कराने वाले वाहनों को चिन्हित किया जाएगा. इस दौरान कुल 10 हजार वाहनों को चिंहित किया गया है. बता दें कि शहर में करीब 1 लाख कमर्शियल वाहन चलाए जाते हैं, जिनका हर दो साल फिटनेस टेस्ट होना जरूरी है. 10 हजार से ज्यादा वाहन बिना फिटनेस के शहर में दौड़ रहे हैं. इसलिए सभी वाहनों के परमिट जल्द ही रद्द कर दिए जाएंगे. बता दें कि यह कार्रवाई परिवहन विभाग द्वारा की जाएगी.

(इनपुटः असाइमेंट, रोहित कुमार, विजय कुमार)

Read More
{}{}