Delhi Weather Update News: राजधानी के लोग एक तरफ पॉल्यूशन की मार झेल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सर्दी का सितम भी अब लोगों पर जारी हो गया है. जैसे-जैसे रात होने लगती है वैसे-वैसे लोग अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचाव कर रहे हैं. जैसा कि आप जानते हैं कि अभी दिसंबर का महीना ही शुरू हुआ है और अभी जनवरी का महीना बाकी है. लोग जगह-जगह अलाव जलाकर ठंड से बच रहे है.
कश्मीर में तेज बर्फबारी से दिल्ली में बढ़ी ठंड
देश की राजधानी दिल्ली में ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है. कुछ दिनों से यहां पारा लगातार गिर रहा है और लोगों को सर्दियों का एहसास होना शुरू हो गया है. बता दें कि पहाड़ी इलाकों जैसे कि कश्मीर में तेज बर्फबारी शुरू हो गई है. इसी के चलते मौदानी इलाकों में ठंड का कहर शुरू हो गया है. तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में सर्दी और प्रदूषण का डबल अटैक लोगों को करेगा परेशान,जानें इस हफ्ते का मौसम
रेहड़ी-पटरी वाले आग जलाकर सर्दी से बचने की कर रहे कोशिश
पिछले दो दिनों से दिल्ली में बेतहाशा सर्दी बढ़ गई है और ऐसे में इस सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हो गए हैं. आपको बता दें जहां राजधानी में एक तरफ लोग पॉल्यूशन की मार झेल रहे थे तो वहीं अब सर्दी के सितम से भी परेशान हो गए हैं. लोग जगह-जगह आग जलाकर हाथ सेख रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा दिल्ली के विकासपुरी में भी दिखा, जहां रेहड़ी पटरी वाले आग जलाकर सर्दी से बचने की कोशिश करते दिखे.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री तो AQI 354 किया गया दर्ज
आपको बता दें कि आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं कल यानी शनिवार को दिल्ली में 5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. इसी के साथ प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में आज ओवरऑल AQI 354 दर्ज किया गया, जो कि खराब है.
Input: राजेश कुमार शर्मा