trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02005940
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Weather: अगले 5 दिनों तक दिल्ली में पड़ेगी कंपकंपाने वाली ठंड, जानें क्या रहेगा तापमान

Delhi Weather Update: दिल्ली में 12 से 17 दिसंबर के बीच की अवधि के लिए पूर्वानुमान बताता है कि न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. ठंड के साथ आज दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 317 दर्ज किया गया. 

Advertisement
Delhi Weather: अगले 5 दिनों तक दिल्ली में पड़ेगी कंपकंपाने वाली ठंड, जानें क्या रहेगा तापमान
Renu Akarniya|Updated: Dec 11, 2023, 11:23 PM IST
Share

Delhi Weather Update: दिल्ली में सोमवार को मौसम की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम यानी कि 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो लोधी रोड स्थित वेधशाला में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. साथ ही हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. बता दें कि राजधानी में अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य है.

आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों से तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है. शनिवार को शहर का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

वहीं कल ये पांच दिन यानी कि 12 से 17 दिसंबर के बीच की अवधि के लिए पूर्वानुमान बताता है कि न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. ठंड के साथ आज दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 317 दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें: स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का ग्रामिणों ने किया विरोध, कहा- दोगुना आएगा इससे बिल

बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक AQI को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीच मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब, 401 और 450 के बीच गंभीर और 450 से ऊपर को गंभीर प्लस माना जाता है. 

सोमवार को ह्यूमिडिटी का स्तर 40 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच रहा. इसी साथ बता दें कि मौसम विभाग ने कल यानी मंगलवार को आसमान साफ ​​रहने और सुबह में हल्का कोहरा रहने का पूर्वानुमान लगाया है. इसी के साछ अधिकतम और न्यूनतम तापमान 24 और 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इसी के साथ तीन दिन तक हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' रहने की संभावना है.

Read More
{}{}