trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02735639
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi MCD News: अंकुश नारंग बने MCD में नेता प्रतिपक्ष, LG पर निशाना साधकर बोले-दिल्ली में चार इंजन की सरकार

Delhi MCD News: AAP ने अपने एक्स हैंडल से लिखा कि यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि अंकुश नारंग वार्ड नंबर 87, रणजीत नगर के नगर पार्षद को दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के नेता के रूप में चुना गया है.

Advertisement
Delhi MCD News: अंकुश नारंग बने MCD में नेता प्रतिपक्ष, LG पर निशाना साधकर बोले-दिल्ली में चार इंजन की सरकार
Renu Akarniya|Updated: Apr 29, 2025, 07:16 PM IST
Share

Delhi MCD News: दिल्ली में अब ट्रिपल इंजन की सरकार है. इसी बीच आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम में में नेता प्रतिपक्ष के रूप में अपने नेता का नाम फाइनल कर दिया है. AAP ने अंकुश नारंग के नाम का ऐलान इस पद के लिए किया है. अंकुश नारंग वार्ड 87, रंजीत नगर से आम आदमी पार्टी के पार्षद हैं. इसकी जानकारी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट कर साझा की. 

AAP ने अपने एक्स हैंडल से लिखा कि यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि अंकुश नारंग वार्ड नंबर 87, रणजीत नगर के नगर पार्षद को दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के नेता के रूप में चुना गया है. यह पत्र सौरभ भारद्वाज ने भेजा. वहीं अंकुश नारंग ने भी अपने एक्स हैंडल से इसे रिपोस्ट किया है. 

नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद अंकुश नारंग ने कही कि MCD में विपक्ष की अहम भूमिका निभाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी का मुद्दा, यूजर चार्ज का मुद्दा उठाएंगे. साथ ही 12 हजार कर्मचारियों को पक्का करने का मुद्दा भी है. सदन में 12 हजार कर्मचारियों को पक्का करने का प्रस्ताव पास हुआ था, जिसको दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर ने अभी तक लागू नहीं किया. साथ ही कहा कि दिल्ली की जनता के मुद्दे सदन में उठाएंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के प्राइवेट स्कूल को बड़ा झटका, नहीं बढ़ा सकेंगे मनमानी फीस

इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि अबतक बीजेपी ने सदन में हंगामा ही किया है. अब दिल्ली में तीन नहीं 4 इंजन की सरकार है. केंद्र, राज्य, नगर निगम और एलजी भी इनका ही है, अब काम करें और दिखाए. 

बता दें कि अंकुश नारंग वार्ड नंबर 87, रणजीत नगर के नगर पार्षद होने के साथ-साथ राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, मुंबई प्रभारी, झारखंड, जम्मू और कश्मीर के सह प्रभारी भी हैं. इस बार  AAP ने नगर निगम चुनाव में लड़ने से इनकार कर दिया था. इसके बाद बीजेपी की एकतरफा जीत हुई. राजा इकबाल सिंह को मेयर बनें.

Read More
{}{}