trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02405570
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Pollution: 5 सितंबर को बैठक, 'बिहेवियर चेंज' पर फोकस; कुछ यूं करेगी दिल्ली पॉल्यूशन को 'टैकल'

Delhi Pollution: दिल्ली सरकार ने सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए विंटर एक्शन प्लान तैयार करने के लिए मिटिंग किया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि 5 सितंबर को एक और बैठक होगी, जिसमें विभिन्न विभागों के सुझावों के आधार पर इस योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा.

Advertisement
Delhi Pollution: 5 सितंबर को बैठक, 'बिहेवियर चेंज' पर फोकस; कुछ यूं करेगी दिल्ली पॉल्यूशन को 'टैकल'
Prince Kumar|Updated: Aug 29, 2024, 03:54 PM IST
Share

Delhi Winter Action Plan: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक विशेषज्ञों के साथ बैठक की. इस बैठक का उद्देश्य दिल्ली के लिए विंटर एक्शन प्लान तैयार करना था, जो सर्दियों के दौरान बढ़ने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने में सहायक होगा.

दिल्ली में विंटर एक्शन प्लान
साल 2023 में दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 206 दर्ज किया गया, जो प्रदूषण कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है. गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में जनसंख्या, कंस्ट्रक्शन और वाहनों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, लेकिन इसके बावजूद प्रदूषण के स्तर में कमी आई है. इस सफलता का श्रेय उन्होंने दिल्ली सरकार के मजबूत इरादों, पड़ोसी राज्यों और केंद्र सरकार को दिया.

5 सितंबर को होगी बैठक
बैठक में विशेषज्ञों के सुझावों के आधार पर 2024 की सर्दियों के लिए एक असरदार विंटर एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा. इसके लिए आने वाले 5 सितंबर 2024 को अलग-अलग विभागों के साथ एक और बैठक की जाएगी, जिसमें प्रस्तुत किए गए कार्ययोजनाओं पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Delhi NCR Earthquake: दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, अफगानिस्तान रहा केंद्र

चलाए जाएंगे जागरूकता अभियान
इसके अलावा, दिल्ली सरकार ने जीरो कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भी प्लानिंग शुरू की है. प्रदूषण मंत्री ने कहा कि कई बार जानकर और कई अनजाने में व्यक्ति कुछ ऐसे काम करता है, जिससे प्रदूषण बढ़ता है. ऐसे में 'बिहेवियर चेंज' की काफी जरूरत है. ऐसे में आदतों और व्यवहार में बदलाव लाने पर भी इसबार जोर दिया जाएगा. गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण का एक प्रमुख कारण लोगों की जीवनशैली और व्यवहार है, जिसे बदलने से बढ़ते प्रदूषण में काफी कमी आ सकती है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार जागरूकता अभियान भी चलाने वाली है.

'बिहेवियर चेंज' पर फोकस
इस विंटर एक्शन प्लान के तहत सरकार का उद्देश्य न केवल प्रदूषण को नियंत्रित करना है, बल्कि दिल्ली के निवासियों की जीवनशैली में भी सकारात्मक बदलाव लाना है, जिससे लॉन्ग टर्म में प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सके और दिल्लीवालों को एक स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण दी जा सके.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}