trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02662314
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi Weather Update: 'मौत के कगार' तक पहुंची दिल्ली की सर्दी, बुधवार रहा सीजन का सबसे गर्म दिन

Delhi February Weather : पिछले 10 वर्षों की बात करें तो दिल्ली में फरवरी का मौसम काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. इन वर्षों में न्यूनतम तापमान 9-12 डिग्री और अधिकतम 22-34 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. बारिश और पश्चिमी विक्षोभ ने ठंड को प्रभावित किया. इस साल की तुलना में 2019, 2022, 2024 की फरवरी ठंडी रही, लेकिन 2018 और 2023 ने दिल्लीवासियों को गर्मी का एहसास कराया था. 

Advertisement
Delhi Weather Update: 'मौत के कगार' तक पहुंची दिल्ली की सर्दी, बुधवार रहा सीजन का सबसे गर्म दिन
Vipul Chaturvedi|Updated: Feb 26, 2025, 09:56 PM IST
Share

Delhi News: दिल्ली में ज्यादातर लोग जैकेट छोड़कर पहले ही हाफ स्वेटर पर आ चुके थे, लेकिन बुधवार को सर्दी का मौसम अचानक मौत के कगार तक पहुंचता दिखा.  आज इस सीज़न का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक पारा 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो औसत तापमान से 6 डिग्री अधिक था. इससे पहले 27 फरवरी 2023 को 32 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. इसके विपरीत, फरवरी 2024 में अधिकतम तापमान थोड़ा कम 29.7 डिग्री सेल्सियस था. 

बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा, जो सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक रहा. इस दौरान पूरे दिन ह्यूमिडिटी लेवल 86 से 59 % के बीच उतार-चढ़ाव करता रहा. राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी रही, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 247 दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने गुरुवार को तूफान और बारिश का अनुमान जताया है, जिसमें अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 26 और 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना बनी हुई है. 

फरवरी 2015 में दिल्ली में ठंड का असर बना रहा था. उस समय औसत न्यूनतम तापमान करीब 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 24-25 डिग्री सेल्सियस के आसपास था. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हल्की बारिश और ठंडी हवाएं चली थीं. 2016 की फरवरी में दिल्ली में मिनिमम टेम्परेचर 11-12 डिग्री और अधिकतम 25-27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. बारिश कम होने की वजह से महीने के अंत तक गर्मी का हल्का अहसास शुरू हो गया था.

वहीं फरवरी 2017 में मौसम मिला जुला रह. न्यूनतम तापमान 11-12 डिग्री और अधिकतम 25-26 डिग्री के आसपास रहा. 15 महीने के आसपास कुछ दिनों तक कोहरा और हल्की ठंड रही. इसके अलावा 2018 की फरवरी में मौसम शुष्क और गर्म रहा. कम बारिश की वजह से तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर रहा और अधिकतम तापमान 27-28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया था. 2018 की तुलना में 2019 की फरवरी ठंडी रही. औसत अधिकतम तापमान 22-23 डिग्री और न्यूनतम 10-11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कुछ बारिश हुई, जिसने ठंड को बनाए रखा था और लोगों ने गर्म कपड़े पहनने बंद नहीं किए थे. 

2024 की फरवरी थी 10 साल में सबसे ठंडी 
फरवरी 2020 में न्यूनतम तापमान 9-10 डिग्री और अधिकतम 24-25 डिग्री के बीच रहा. हल्की बारिश और ठंडी हवा की वजह से सर्दी का एहसास ख़त्म नहीं हुआ था. फरवरी 2021 में तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी गई. मिनिमम टेम्परेचर 10-11 डिग्री और अधिकतम 25-27 डिग्री तक गया. महीना खत्म होने तक गर्मी ने दस्तक दे दी थी. वहीं 2022 की फरवरी पिछले कई साल में ठंडी रही. औसत न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास और अधिकतम 21-23 डिग्री रहा. बारिश और तेज हवाओं ने ठंड को बढ़ाया और यह 19 साल में सबसे ठंडी फरवरी में से एक रही थी. फरवरी 2023 असामान्य रूप से गर्म रही. अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री तक पहुंचा, जिसने 17 साल का रिकॉर्ड तोडा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 11-12 डिग्री दर्ज किए गया था. बारिश की कमी और साफ आसमान ने गर्मी को बढ़ाया. फरवरी 2024 पिछले 10 साल में सबसे ठंडी फरवरी थी. उस समय औसत न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री और अधिकतम 23-24 डिग्री रहा. पिछले साल  32.5 मिमी बारिश हुई थी, जोपिछले कई साल की तुलना में ज्यादा हुई थी.

ये भी पढ़ें: Mysore Tour: मैसूर के मंदिरों और महलों की करें सैर, IRCTC लाया सबसे सस्ता टूर पैकेज

Read More
{}{}