trendingNow/india/delhi-ncr-haryana/delhiHaryana02707127
Home >>Delhi-NCR-Haryana

Delhi News: मंगेतर संग फन एंड फूड विलेज घूमने गई महिला की झूले से गिरकर मौत, फरवरी में हुई थी सगाई

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में स्थित एक मनोरंजन पार्क में 'रोलर कोस्टर' की सवारी के दौरान कथित तौर पर गिर जाने से 24 वर्षीय एक युवती की मौत हो गई. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

Advertisement
Delhi News: मंगेतर संग फन एंड फूड विलेज घूमने गई महिला की झूले से गिरकर मौत, फरवरी में हुई थी सगाई
Zee Media Bureau|Updated: Apr 05, 2025, 10:48 PM IST
Share

Delhi News: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में स्थित एक मनोरंजन पार्क में 'रोलर कोस्टर' की सवारी के दौरान कथित तौर पर गिर जाने से 24 वर्षीय एक युवती की मौत हो गई. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा कि झूले से गिरने से जिस महिला की मौत हुई, उसकी पहचान प्रियंका के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया कि महिला के शरीर पर चोट के कई निशान दिख रहे थे, इनमें कान से खून बहना, दाहिने व बाएं पैर पर घाव शामिल थे. 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रियंका के दोस्त निखिल ने उसे मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि कापसहेड़ा पुलिस थाने में घटना के संबंध में सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद एक जांच अधिकारी ने अस्पताल जाकर मेडिकल रिपोर्ट एकत्र की. अधिकारी ने बताया कि युवती को गंभीर चोट पहुंची थी. उसके कान और नाक से खून बह रहा था, दाहिने और बाएं पैर पर चोट का घाव और दाहिने अग्रबाहु व बाएं घुटने पर कई खरोंच पहुंची थी. 

पुलिस ने बताया कि निखिल ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह और प्रियंका 'फन एंड फूड विलेज' गए थे और बृहस्पतिवार शाम करीब 6:15 बजे वे रोलर कोस्टर पर बैठे थे. उन्होंने बताया कि झूलने के दौरान प्रियंका कथित तौर पर स्टैंड टूट जाने के कारण गिर गईं. एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत और प्रारंभिक जांच के आधार पर बीएनएस की धाराओं 289 और 106 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने बताया कि घटना के सटीक क्रम और इसके लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए मामले की जांच जारी है. 

ये भी पढ़ें: Ghaziabad News: सोसाइटी में 26वीं मंजिल से गिरी लिफ्ट, महिला और 6 बच्चों की फंसी जान

पुलिस ने बताया कि चाणक्यपुरी की रहने वाली प्रियंका नोएडा के सेक्टर तीन स्थित एक टेलीकॉम कंपनी में प्रबंधक के पद पर कार्यरत थीं. उसने बताया कि प्रियंका के परिवार में उसके माता-पिता और एक भाई और एक बहन है. प्रियंका के भाई मोहित ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की सगाई फरवरी में नजफगढ़ के निखिल से हुई थी और अगले साल फरवरी में उसकी शादी होनी थी. 

उन्होंने बताया कि निखिल ने बृहस्पतिवार दोपहर को प्रियंका को फोन कर मनोरंजन पार्क घूमने चलने के लिए कहा था. वह दोपहर करीब एक बजे कापसहेड़ा के मनोरंजन पार्क पहुंचे थे और वहां वे रोलर कोस्टर पर झूल रहे थे. मोहित ने मनोरंजन पार्क के अधिकारियों पर उचित सुरक्षा मानक न अपनाने का आरोप लगाया. मनोरंजन पार्क ने इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. 

Read More
{}{}